Header banner

यूसीसी बिल : उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) का विशेष सत्र आज से, धामी सरकार समान नागरिक संहिता विधेयक करेगी पेश, विपक्षी भी कई मुद्दों को लेकर घेरेगा

admin
u

यूसीसी बिल : उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) का विशेष सत्र आज से, धामी सरकार समान नागरिक संहिता विधेयक करेगी पेश, विपक्षी भी कई मुद्दों को लेकर घेरेगा

देहरादून/मुख्यधारा

आज से उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होने जा रहा है। 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष सत्र को लेकर देशभर की निगाहें लगी हुई है। इसकी वजह है कि धामी सरकार इस बार यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश करने जा रही है।

समान नागरिक संहिता जैसा देश व राज्य के लिए महत्वपूर्ण विधेयक पेश होने के कारण यह विशेष हो गया है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के पहले दिन का एजेंडा तय किया गया। वहीं विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति बना ली है। समान नागरिक संहिता जैसा देश व राज्य के लिए महत्वपूर्ण विधेयक पेश होने के कारण यह विशेष हो गया है। इसीलिए इसे विशेष सत्र भी कहा जा रहा है।

यह भी पढें : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) ने व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट्स के निर्माण के दौरान इंटिग्रेटेड प्लान के साथ कार्य करने के दिये निर्देश

विधानसभा विशेष सत्र को देखते हुए राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में रविवार को विधानसभा भवन के सभागार में सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने दलीय नेताओं से सत्र को व्यवस्थित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संचालित करने में सहयोग की अपेक्षा की।

विपक्ष की ओर से राज्य और राज्यवासियों के हित से जुड़े विषयों पर सहयोग देने की बात कही। 6 फरवरी को विशेष सत्र दौरान धामी सरकार यूनिफार्म सिविल कोड सदन के पटल पर रखेगी। सीएम आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसके बाद मंत्रिमंडल ने बिल को विधानसभा के पटल पर रखे जाने का अनुमोदन दिया। इसे लेकर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने एक एक्‍स पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा, समय की मांग है समान नागरिक संहिता कानून और हम इसे लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढें : दो करोड़ की लागत से बनेगा इंटर कॉलेज रतगांव (Inter College Ratgaon) का भवन

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि इस बार विधानसभा सत्र में पार्टी उत्तराखंड से जुड़े तमाम अहम विषयों को उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के आरोपी हाकम सिंह का बाहर आ जाना, केदारनाथ गर्भगृह में सोने की परत का मामला, अंकिता भंडारी मर्डर केस में वीआईपी का नाम सामने न आना, यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला, पटवारी पेपर लीक मामला, जोशीमठ भूधंसाव, सिलक्यारा टनल हादसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिसको लेकर इस बार सदन में विपक्ष इन तमाम मुद्दों को उठाएगा।

बता दें कि यूसीसी राज्य में सभी नागरिकों के लिए समान विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और विरासत कानूनों के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करेगा। फिर चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। यूसीसी लागू होने पर उत्तराखंड आजादी के बाद इसे अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

यह भी पढें :एसजीआरआर विश्वविद्यालय में शांति भंग, बलवा, मानहानि, रंगदानी मांगने पर मुकदमा दर्ज

Next Post

सीएम धामी ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के 122 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

सीएम धामी ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के 122 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ किया। 16 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद प्रदान किये ड्राइविंग लाइसेंस। सड़क सुरक्षा कैलेण्डर […]
d 1 2

यह भी पढ़े