घंटाघर क्षेत्र में आज पलटन बाजार से मस्जिद तक की दुकानें रहेंगी लॉकडाउन
देहरादून। यदि आज आप घंटाघर से पलटन बाजार की ओर मस्जिद तक के बाजार में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर अति महत्वपूर्ण है। पलटन बाजार में कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद आज शुक्रवार को 1 दिन के लिए घंटाघर से मस्जिद तक की दोनों तरफ की दुकानों को लॉकडाउन कर दिया गया है। इन्हें आज सैनिटाइज किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने इसके लिए गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में इस दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया जाना जरूरी हो गया है। इसलिए इस क्षेत्र में सभी प्रकार की आवाजाही बंद रहेगी।
आज शुक्रवार को पलटन बाजार स्थित घंटाघर से मस्जिद तक दोनों तरफ की दुकानें पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेंगी तथा सभी स्थानीय लोग भी अपने अपने घरों में ही रहेंगे।
इस दौरान सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस द्वारा लगाए गए हैं। सभी दुकाने प्रतिष्ठान कार्यालय बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। हालांकि परिवार के मात्र एक व्यक्ति को दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री खरीदने के लिए नजदीक की दुकान से खरीदने की अनुमति होगी।
जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून इस क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन सब्जी और फल की व्यवस्था करवाएंगे। इसके अलावा सहायक निदेशक डेरी यहां दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएंगे।
यदि उक्त क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को सर्दी जुखाम तथा बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो वह तत्काल 0135 2729 250, 26 26066 व 2726 066 और मोबाइल नंबर 75348 26066 पर सूचना उपलब्ध कराएंगे, ताकि चिकित्सा उपलब्ध करवाने में अनावश्यक देरी न हो सके।
किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर भी संपर्क किया जा सकता है। यदि इस क्षेत्र में किसी के द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और उत्तराखंड एपिडेमिक डिसीसिस कोविड-19 रेगुलेशन, 2020 एपिडेमिक डिसीसिस एक्ट 1897 एवं भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में corona आज दोहरा शतक तक पहुंचा। इस जिले में फटा कोरोना बम