Header banner

चमोली में स्वीप टीम ने चलाया सघन मतदाता हस्ताक्षर अभियान

admin
h 1 1

चमोली में स्वीप टीम ने चलाया सघन मतदाता हस्ताक्षर अभियान

कफलोड़ी के ग्रामीणों ने स्वीप टीम को दिया शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिये गुरुवार को स्वीप टीम की ओर से चमोली जनपद के औद्योगिक अस्थान, बस्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। स्वीप टीम की ओर से अभियान के दौरान मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता शपथ दिलाई।
h 1
जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत गुरुवार को स्वीप टीम ने कर्णप्रयाग विधान सभा के कफलोड़ी गांव के मतदाताओं से संवाद किया। जिस पर मतदाताओं ने टीम को शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन देते हुए मतदाता शपथ ली। वहीं स्वीप टीम ने लो वोटर टर्नआउट वाले हरिशंकर, ब्राह्मण थाला, सिनाऊं एवं कांडई खोला गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरुक किया। वहीं जोशीमठ, गैरसैंण, थराली, गौचर, पीपलकोटी नगर क्षेत्रों में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, पृथ्वी सिंह रावत, मोहित नेगी, मयंक राणा, राकेश रावत, टंकार कौशल, विक्रम कुंवर आदि मौजूद थे।

Next Post

पहाड़ का सवाल कब मुद्दा माना जाएगा

पहाड़ का सवाल कब मुद्दा माना जाएगा डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला हिमालयी राज्य उत्तराखंड में भूकंप का खतरा भी कम नहीं है। भूकंपीय दृष्टि से उत्तराखंड अति संवेदनशील जोन पांच व चार के अंतर्गत आता है। यहां के पांच जिले उत्तरकाशी, […]
ppp

यह भी पढ़े