लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, देशवासियों से किए कई बड़े वादे
मुख्यधारा डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करते हुए पूरी तैयारी और भरपूर दिमाग लगाया । भाजपा ने साल 2014 और 19 के मुकाबले इस बार के मेनिफेस्टो को पूरी रणनीति के साथ बनाया गया। 15 दिन पहले भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मेनिफेस्टो तैयार किया गया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घोषणा पत्र की लगातार मॉनिटरिंग की। आखिरकार लोकसभा चुनाव के पहले चरण से 5 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार, 14 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण ने मेनिफेस्टो जारी किया। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित करते हुए अपने संकल्प पत्र में किए गए और आने वाले समय के लिए वादों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब। इसे ध्यान में रखते हुए, भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी की रैलियों के बाद उत्तराखंड होगा कांग्रेसमय : राजीव महर्षि
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले ही काम शुरू कर दिया है। देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है। हमने चंद्रयान की सफलता देखी। अब हम गगनयान के गौरव का अनुभव करेंगे। हमने अभी भारत को जी20 में दुनिया का स्वागत करते देखा है और अब हम ओलंपिक की मेजबानी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रहित में भाजपा ‘बड़े’ और ‘कड़े’ फैसले लेने से पीछे नहीं हटती. क्योंकि हम मानते हैं कि हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है। हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देशहित में उतना ही जरूरी मानती है।
यह भी पढ़ें : धधकते रहेंगे जंगल (Forests) इस साल आग बुझाने नहीं आएंगे हेलिकॉप्टर
पीएम मोदी ने कहा कि अब गरीबों को उनका हक मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के लिए शहरीकरण एक चुनौती थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए शहरीकरण एक अवसर है। हम नई सैटेलाइट सिटी बनाएंगे, जो देश के विकास के लिए डेवलपमेंट सेंटर के रूप में उभरेंगे।संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर पॉइंट को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। अभी तक सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे। इसे भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी। ये वो लोग हैं, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। इसके साथ ही पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया गया।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में देशवासियों से किए यह बड़े वादे–
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में देशवासियों से पांच बड़े वादे किए। वह इस प्रकार हैं-
1-गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलाया जाएगा।
2- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज।
3- मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी।
4- गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे।
5- एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सीडीओ ने नीती घाटी के मतदाता केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
इसके अलावा मोदी की गारंटी है जन औषधि केंद्र पर 80 फीसदी छूट के साथ दवाई मिलती रहेगी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी। 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेंगे। दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगा।
युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के ज़रिए लाखों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे। एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बन गई हैं, आगे तीन करोड़ को बनाएंगे।
घोषणा पत्र के वादों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत को फूड प्रोसेसिंग का हब बनाया जाएगा। जनजातीय समाज के लिए जनजातियों गौरव वर्ष मनाया जाएगा। 2025 में 150वीं जयंती मनाई जाएगी।
जनजातीय विरासत पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी। वन उपज की स्टार्टअप सात सौ से ज्यादा एकलव्य स्कूल के निर्माण को किया जाएगा। ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान योजना में लाया जाएगा। सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाया जाएगा। टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। सबसे अच्छे टूरिज्म की रैंकिंग करके उसे विकसित किया जाएगा। होम स्टे के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद देगी।
यह भी पढ़ें : चर्चा का विषय बनी पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की मुलाकात
सोशल डिजीटल और फिजिकल इन्फ़्रास्ट्रक्चर बनाएंगे। ड्राइवरों के लिए हाईवे पर बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाएंगे। सेटेलाइट टाउन बनाएंगे। एविएशन सेक्टर पर जोर रहेगा। वंदेभारत ट्रेनों का विकसित करेगी। वंदेभारत के तीन माडल पहला स्लीपर चेयर कार और मेट्रो चलेगी। अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन का काम क़रीब क़रीब हो चुका है। उसी प्रकार पश्चिम उत्तर दक्षिण और पूर्वी भारत में एक एक बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। देश में सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। भाजपा अपने घोषणापत्र में देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।
वहीं कांग्रेस ने भाजपा के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। और मोदी का फोटो एलबम, 2014 – 2019 की तरह यह भी खोखला है, यह सिर्फ कांग्रेस के न्याय पत्र के दबाव में लाया गया, बीजेपी का असली संकल्प पत्र उद्योगपतियों के ऑफिस में मोदी की गारंटी सिर्फ उद्योगपति मित्र को बढ़ाने की इससे ज्यादा कुछ नही, जीत के लिए अमेरिका, इंग्लैंड के राष्ट्रपति की फोटो का सहारा ले रहे, चीनी राष्ट्रपति का झूला वाला फोटो भी लगा देते।
यह भी पढ़ें : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनता का आभार जताया