CBSE 12th Result: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया जारी, 87.98% परीक्षार्थी पास हुए, तिरुवनंतपुरम रहा टॉपर
मुख्यधारा डेस्क
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 87.98% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट का पास प्रतिशत 0.65% बड़ा है। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 91 है, लड़के 85 फीसदी पास हुए हैं।
सभी सब्जेक्ट्स में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ओवरऑल तिरुवनंतपुरम के पास हुए हैं, यहां के बच्चों का पास प्रतिशत 99.91 फीसदी है।
दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 प्रतिशत रहा।
दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है। टॉपर की घोषणा नहीं हुई है।
जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की।
इससे पहले पिछले वर्ष भी बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नामों को साझा नहीं किया गया था। ऐसे बोर्ड की ओर से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक संपन्न करवाई गई थीं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।