Forest fire- वनाग्नि से धधक उठे बूंगा के जंगल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ग्रामीणों के साथ पहुंचे आग बुझाने
स्थानीय किसान ललित मोहन बडोला के बगीचे को हुआ वनाग्नि से नुकसान, विभाग से की मुवावजे की माँग
यमकेश्वर/मुख्यधारा
हमेशा जनहित एवं स्थानीय मुद्दों को बेबाकी से उठाने वाले यमकेश्वर के जनप्रतिनिधि पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट एक बार फिर अपनी क्षेत्र पंचायत बूंगा के जंगलों में लगी आग (Forest fire) को बुझाने जान जोखिम में डालकर भयंकर दावानल के बीच आग बुझाने आगे आए।
सुदेश भट्ट ने मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी क्षेत्र पंचायत बूंगा के जंगल शुक्रवार रात से ही भयानक आग की चपेट में आ गये, जिससे बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो गयी। साथ ही उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के पक्षी व जंगली जानवरों व उनके बच्चों के वनाग्नि में जलने की आशंका जताई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस वनाग्नि से डीएफ़ओ लैंसडौन नवीन पंत को रात साढ़े दस बजे बजे अवगत कराया और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभागीय कर्मचारियों को तड़के ही घटनास्थल पर भेजा, जिसमें वन आरक्षी अजय कुमार भृगुखाल रेंज और वन वाचर शंकर सिंह राणा व मुसराली के वन पंचायत सरपंच गब्बर सिंह पयाल व स्थानीय युवा सुमित बिष्ट शामिल थे। जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुये संसाधनों के अभाव में जंगल की फैलती आग पर काबू पाने के लिये पूरी ताक़त झोंक दी और कड़ी मशक्कत के बाद काफ़ी हद तक आग पर काबू पाया जा सका।
सुदेश भट्ट ने बताया कि इन भीषण वनाग्नि की चपेट में आने से ग्राम पंचायत कुमार्था के किसान ललित मोहन बडोला के लगभग चार साल पुराना बगीचा, जिसे उन्होंने कड़ी मशक्कत व मेहनत के साथ सींचा था, लगभग नब्बे अखरोट व आम के पेड़ बगीचे को सींचने वाला लगभग 800 मीटर का पाइप भी जलकर राख हो गया, जिससे काश्तकार ललित मोहन बडोला काफी ब्यथित हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्थानीय किसान ललित मोहन बडोला के बगीचे की नुकसान की भरपाई हेतु संबंधित विभाग से मुवावजे की माँग की है, ताकि किसान दोबारा अपने बगीचे को आबाद कर सके।
वन पंचायत सरपंच गब्बर सिंह पयाल ने सरकार से माँग की है कि जगह-जगह जंगलों में आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि निकट भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।
क्षेत्र पंचायत बूंगा ने वन विभाग की त्वरित कार्यवाही हेतु डीएएफओ लैंसडौन नवीन पंत एवं विभागीय कर्मचारी वन आरक्षी अजय व वन वाचर शंकर सिंह के प्रयासों के चलते समस्त क्षेत्र पंचायत बूंगा एवं स्थानीय जनता की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया है।