Header banner

पहली बार राज्य में टनल पार्किंग पर हो रहा कार्य : अग्रवाल

admin
a 1 7

पहली बार राज्य में टनल पार्किंग पर हो रहा कार्य : अग्रवाल

राज्य में छह जनपदों पर 10 पार्किंग निर्माण पर हो रहा कार्य

देहरादून/मुख्यधारा

शहरी विकास व आवास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए राज्य में पहली बार टनल पार्किंग बनाये जाने का किया जा रहा है। बताया कि पांच जनपद में 09 पार्किंग बनाई जा रही है। बताया कि राज्य में 169 स्थानों पर पार्किंग निर्माण किये जाने के लिए स्थान चिन्हित किये गए हैं।

बुधवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया गया कि राज्य में वाहन पार्किंग की समस्या के निराकरण हेतु सम्पूर्ण राज्य में कुल 169 स्थानों पर पार्किंग निर्माण किये जाने के लिये स्थान चिन्हित किये गये हैं। जिनमें लगभग 16510 वाहनों की पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि इन परियोजनाओं में 57 स्थानों पर सरफेस पार्किंग, 93 में मल्टीलेवल कार पार्किंग, 09 में ऑटोमेटेड कार पार्किंग और 10 में टनल कार पार्किंग परियोजनायें प्रस्तावित की गयी है। 09 ऑटोमेटेड कार पार्किंग राज्य में पहली बार हरिद्वार-5, चमोली-2, नैनीताल 1 तथा पिथौरागढ़-1 में बनायी जायेगी।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service) का किराया 10 से 30 रुपए किए जाने का क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य में पहली बार टनल पार्किंग बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि टिहरी-3, नैनीताल-2 उत्तरकाशी-2, रुद्रप्रयाग-1, बागेश्वर-1 तथा पौड़ी-1 में बनायी जायेगी। वर्तमान तक 22 पार्किंग परियोजनायें पूर्ण की जा चुकी है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि 169 में से 148 परियोजनाओं में धनराशि अवमुक्त कर कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है। शेष पार्किंग परियोजनाओं का कार्य दिसम्बर 2024 तक पूरा किया जाना लक्षित है।

यह भी पढ़ें : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 26 घायल

Next Post

गर्मी का कहर : तेजी से बढ़ रहे मानसून की स्पीड हुई धीमी, गर्मी से जीना मुहाल, उत्तराखंड में लू का अलर्ट, 14 जून तक हीट वेव चलेगी

गर्मी का कहर : तेजी से बढ़ रहे मानसून की स्पीड हुई धीमी, गर्मी से जीना मुहाल, उत्तराखंड में लू का अलर्ट, 14 जून तक हीट वेव चलेगी उत्तर भारत में बारिश के लिए कुछ दिन और करना होगा इंतजार […]
g 1 6

यह भी पढ़े