Header banner

अग्निवीर स्कीम: पूर्व अग्निवीरों को लेकर केंद्र का बड़ा एलान, सीआईएसएफ-बीएसएफ में मिलेगा आरक्षण, फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा

admin
a 5

अग्निवीर स्कीम: पूर्व अग्निवीरों को लेकर केंद्र का बड़ा एलान, सीआईएसएफ-बीएसएफ में मिलेगा आरक्षण, फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा

मुख्यधारा डेस्क

केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को लेकर बड़ा एलान किया है। केंद्र के इस फैसले के बाद अग्निवीर से रिटायर होने वाले जवानों के लिए अब सीआईएसएफ और बीएसएफ में 10% आरक्षण मिलेगा । इसके अलावा उन्हें शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) भी नहीं देना होगा।

गुरुवार को सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम सैनिकों को तैयार कर रहे हैं। इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। सभी बलों को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘योजना के जवानों को चार साल का अनुभव मिला है। वे अनुशासित और प्रशिक्षित हो चुके हैं। ट्रेनिंग के बाद चयनित अग्निवीरों को बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बेटी ऐश्वर्य व भतीजा शैलेंद्र रावत ने दी विधायक शैला रानी रावत को मुखाग्नि, शवयात्रा व अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब

बता दें कि पिछले काफी समय से कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां अग्निवीर स्क्रीम को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। दरअसल 18 जून को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके CAPF और असम राइफल्स की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का फैसला लिया था। CAPF के अंतर्गत BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF आती हैं।

उल्लेखनीय है कि साल 2022 में अग्निपथ स्कीम आई थी। इसके तहत आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए नौजवानों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाता है। 4 साल में छह महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है। चार साल बाद जवानों को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर 25% अग्निवीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा। बाकी लोग वापस सिविल दुनिया में आ जाएंगे। इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी। यानी इनकी रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक यानी PBOR के तौर पर होगी। इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी। साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें :स्मृति शेष : शैला रानी रावत!

अग्निवीर बनने के लिए 17.5 साल से 21 साल का होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। 10वीं पास भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जरूरतों के आधार पर महिलाओं को सेना में सेवा देना का मौका मिलेगा। चार साल की सर्विस के बाद 25% अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा। पहले साल वार्षिक पैकेज 4.76 लाख होगा। चौथे वर्ष तक पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा और बाकी अलाउंस अलग से मिलेंगे।

Next Post

शिक्षा विभाग (Education Department) में शैक्षणिक संवर्ग का होगा त्रिस्तरीय ढांचाः डॉ. धन सिंह रावत

शिक्षा विभाग (Education Department)में शैक्षणिक संवर्ग का होगा त्रिस्तरीय ढांचाः डॉ. धन सिंह रावत विभगाय मंत्री ने दिये निर्देश, शासन को शीघ्र उपलब्ध कराये प्रस्ताव कहा, गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को दी जायेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति अतिथि शिक्षकों का बढ़ेगा […]
s 3

यह भी पढ़े