नीरज उत्तराखंडी
मोरी। विकासखण्ड के थली ग्राम पंचायत के भूटोत्रा गांव में बुधवार सुबह को अचानक लगी आग से तीन मंजिला आवासीय भवन व दो रसोई जलकर राख हो गये। आग से किसी तरह की जन व पशु हानि नहीं हुई।
सूचना पर एसडीएम व मोरी राजस्व टीम नुकसान का जायजा लेने मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं बडकोट व पुरोला से अग्नि शमन दल भी मौके के लिए रवाना हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मोरी तहसील मुख्यालय से 16 किमी दूर थली ग्राम पंचायत के भुटोत्रा गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब जीवन सिंह पुत्र दलेब सिंह के तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चारों तरफ धुआं व आग की लपटे उठने लगी।
ग्रामीण घरों से पानी के बरतन लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ आग बुझानें में जुट गये।
आग इतनी बिकराल थी कि देखते ही पड़ोसियों की दो रसोईयों में फैल गई। गनीमत रही की घटना सुबह की रही और सभी लोग घर पर ही थे। घटना रात की होती तो घनी बस्ती के चलते बड़़ा अग्निकांड हो जाता तथा पशुहानि व जनहानि हो सकती थी।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी पुरोला सोहन सिंह सैनी, मोरी राजस्व टीम समेत बड़कोट व पुरोला से अग्निशमन दल सुबह सूचना मिलते ही घटनास्थल को रवाना हो गई।
वीडियो:
एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि बुधवार सुबह भुटोत्रा गांव में विधुत शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जीवन सिंह पुत्र दलीप सिंह, घनश्याम पुत्र प्रताप सिंह, शिवदयाल पुत्र इंदर सिंह, महेश पुत्र बचन सिंह राकेश पुत्र बचन सिंह जो पांचों परिवार तीन मंजिला जल चुके मकान में अलग-अलग रहते थे, जबकि आग की चपेट में आने से पड़़ोस के नरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह व त्रिलोक सिंह पुत्र कुंदन सिंह रावत की रसोईयां जल गई हैं। नुकसान का जायजा लेने वे टीम के साथ भुटोत्रा गांव पहुंच गए हैं।
पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री व अहेतुक सहायता दी जा रही है। आग से किसी प्रकार की जन व पशुओं की हानि नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : आज कोरोना के 279 नए मामले। 24 घंटे में दो लोगों की मौत