Header banner

दु:खद हादसा (Plane crashed) : मुरैना में दो फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज आपस में टकराए, भरतपुर में भी चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त, राहत बचाव जारी

admin
IMG 20230128 WA0018

दु:खद हादसा(Plane crashed) : मुरैना में दो फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज आपस में टकराए, भरतपुर में भी चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त, राहत बचाव जारी

मुख्यधारा डेस्क 

भारत और सेना के लिए आज बहुत ही खराब दिन रहा। देश के दो फाइटर प्लेन आपस में टकरा गए। वहीं राजस्थान के भरतपुर में भी एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन मध्यप्रदेश में क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। दोनों विमानों ने शनिवार सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी थी और वे अभ्यास कर रहे थे, इसी दौरान आपस में टकराने के कारण बड़ा हादसा हो गया, दोनों प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गिरे हैं, हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं, वहीं एक लापता बताया जा रहा है। ये दोनों विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 हैं।

यह भी पढें : Video: “गढ़वाल के शेर” हरक सिंह ‘Harak Singh’ ने फिर भरी हुंकार, कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम की धर्मपुर विधानसभा में किया श्रीगणेश

IMG 20230128 WA0020

बताया जा रहा है कि वायुसेना के विमानों ने शनिवार सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी थी और वे सुबह करीब 10 बजे मुरैना जिले में कोलारस के समीप पहाड़गढ़ के जंगलों में गिरे, प्लैन क्रैश होने की खबर मिलते ही हडक़ंप मच गया है।

यह भी पढें : दबंगई : उत्तराखंड के विधायक Bishan singh chufal को क्यों मिली ‘गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी! कौन है धमकी देने वाला…?

जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, हादसा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुरैना से अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाले ये दोनों विमान आपस में टकरा गए लेकिन डिफेंस सूत्रों का कहना है कि यह अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता।

इंडियन एयरफोर्स सूत्रों ने कहा कि कोर्ट ऑफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या दोनों विमान हवा में टकराए हैं या नहीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुखोई-30 में दो पायलट थे जबकि मिराज-2000 में एक पायलट था।बताया जा रहा है कि हादसे स्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बचाव दल भी मौजूद है और हादसे कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढें : Chardham : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि घोषित, शुभ मुहूर्त में इस तारीख को खोले जाएंगे

यह भी पढें : भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी

वहीं हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें आसानी से देखा जा सकता है कि विमान के परखच्चे उड़ गए हैं। चारों तरफ धुआं और विमान का मलबा दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते किया है, उन्होंने ट्वीट किया है कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं।

IMG 20230128 WA0019

विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं। इससे पहले राजस्थान के भरतपुर में एक विमान क्रैश होने की खबरें सामने आई हैं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस विमान को वायुसेना का फाइटर जैट बताया जा रहा है लेकिन भरतपुर के डीसी आलोक रंजन ने इसे चार्टर्ड विमान बताया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस हेलिकॉप्टर भी बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर में विमान का मलबा जिले के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास गिरा है।

Next Post

उत्तराखंड: महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% क्षैतिज आरक्षण लागू किए जाने पर भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा (Mahila Morcha) सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया सीएम का आभार 

उत्तराखंड: महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% क्षैतिज आरक्षण लागू किए जाने पर भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा (Mahila Morcha) सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया सीएम का आभार देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित […]
IMG 20230128 WA0029

यह भी पढ़े