पोल्ट्री वैली सहकारी संघ (Poultry Valley Cooperative Union) के प्रबंध निदेशक बने अपर निबंधक सहकारी समितियां आनंद ए.डी. शुक्ल - Mukhyadhara

पोल्ट्री वैली सहकारी संघ (Poultry Valley Cooperative Union) के प्रबंध निदेशक बने अपर निबंधक सहकारी समितियां आनंद ए.डी. शुक्ल

admin
d 2 3

पोल्ट्री वैली सहकारी संघ (Poultry Valley Cooperative Union) के प्रबंध निदेशक बने अपर निबंधक सहकारी समितियां आनंद ए.डी. शुक्ल

देहरादून/मुख्यधारा

वर्तमान में प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन ,राज्य समेकित शहरी विकास परियोजना निदेशक, प्रबंध निदेशक साइलेज फेडरेशन, के पद पर है तैनात

प्रबंध निदेशक साइलेज फेडरेशन के पद पर मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को सफलतम करने के पश्चात शुक्ल को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

d 1 6

उत्तराखंड में वर्तमान में सभी जनपदों में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत किसानों को उनकी मवेशियों के लिए सब्सिडी रेट पर पौष्टिक साइलेज उपलब्ध कराया जाता है शुक्ल के द्वारा मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात अब उन्हें प्रबंध निदेशक पोल्ट्री वैली सहकारी संघ की नई जिम्मेदारी दी गई है

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

आपको बता दें उत्तराखंड में पोल्ट्री वैली की स्थापना का कांसेप्ट आनंद ए0डी0 शुक्ल की दूरदर्शी सोच है उनके द्वारा ही इस पूरी योजना का रोड मैप का पूरा खाका तैयार किया गया है जिसके फलस्वरूप आज पूरे गढ़वाल मंडल में यह योजना शुरू हो गई है और कुमाऊं मंडल में योजना का कार्य युद्ध स्तर पर है

d 3 3

सहकारिता और पशुपालन विभाग के द्वारा मिलकर किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पोल्ट्री वैली योजना की पहल की है। नवनियुक्त प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि इस योजना के लिए परियोजना अवधि वित्तीय वर्ष 2022 से 2025 के लिए 5000 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में पोल्ट्री वैली योजना शुरू हो गई है कुमाऊं मंडल में कार्य प्रगति पर है

यह भी पढें : पहाड़ों में काफल (Kafal) न खाया तो क्या खाया

 शुक्ल ने बताया सरकार पोल्ट्री किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से जुटी हुई है अभी उत्तराखंड में मुर्गियां ( चूजे) पशुपालन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं आगे फेडरेशन स्वयं ही चूजों का उत्पादन करेगा सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर पोल्ट्री किसानों को सहायता दी जाए ताकि उनकी आमदनी दोगुनी हो और पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रुक सके।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (IAS transfer in Uttarakhand)

Next Post

कल्जीखाल (kaljikhal) क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाये रहे सड़क, पेयजल व शिक्षा से जुड़े मुद्दे

कल्जीखाल (kaljikhal) क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाये रहे सड़क, पेयजल व शिक्षा से जुड़े मुद्दे कल्जीखाल/मुख्यधारा आज क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही पढ़ी गयी तथा पुष्टि […]
k 1

यह भी पढ़े