21 साल बाद भारत की सरगम कौशल ने 'मिसेज वर्ल्ड'(Mrs World)प्रतियोगिता में जीता खिताब, 63 देशों की सुंदरियों ने लिया भाग - Mukhyadhara

21 साल बाद भारत की सरगम कौशल ने ‘मिसेज वर्ल्ड'(Mrs World)प्रतियोगिता में जीता खिताब, 63 देशों की सुंदरियों ने लिया भाग

admin
jmu 2

21 साल बाद भारत की सरगम कौशल ने ‘मिसेज वर्ल्ड'(Mrs World)प्रतियोगिता में जीता खिताब, 63 देशों की सुंदरियों ने लिया भाग

मुख्यधारा डेस्क

अमेरिका के लास वेगास शहर में रविवार को आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022 के प्रतियोगिता में भारत की सरगम कौशल ने 21 साल बाद खिताब जीता । इस मुकाबले में दुनियाभर के 63 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से सरगम कौशल ने जीत हासिल की है।

सरगम ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपने पिता और पति को दिया है। मिसेज इंडिया पेजेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की गई है। यहां क्राउनिंग मोमेंट की एक झलक शेयर करते हुए लिखा गया है, लंबा इंतजार अब खत्म हुआ।

jmu

21 सालों बाद हमारे पास ये क्राउन वापस आया है। जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम प्रोफेशन से टीचर हैं। उन्होंने साल 2018 में कई सौंर्दय प्रतियोगिता में भाग लिया और इसी साल उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 में भी भाग लिया और खिताब अपने नाम किया।

अब उन्होंने मिसेज इंडिया के तौर पर मिसेज वर्ल्ड 2022 में भाग लिया और ताज अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड (Earthquake): उत्तरकाशी-टिहरी में एक बार फिर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी थी तीव्रता

उन्होंने नेवी के एक ऑफिसर से 2018 में शादी की है। सरगम ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता और पति को दिया है। बता दें कि मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भारत में 21 सालों बाद लौटा है। सरगम कौशल से पहले साल 2001 में एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने ये ऐतिहासिक ताज अपने नाम किया था।

मिसेज वर्ल्ड दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जिसे शादीशुदा महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी। पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था, जिसे बाद में मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

साल 1988 में इसका नाम मिसेज वर्ल्ड पड़ा। पहला मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वालीं महिला श्रीलंका की रोजी सेनायायाके थीं।

Next Post

ब्रेकिंग : मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा और केंद्र सरकार मुद्दे से भाग रही है, विपक्ष ने संसद से किया वॉकआउट

ब्रेकिंग : मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा और केंद्र सरकार मुद्दे से भाग रही है, विपक्ष ने संसद से किया वॉकआउट मुख्यधारा डेस्क संसद के शीतकालीन सत्र में आज विपक्ष ने तवांग […]
mlikar

यह भी पढ़े