ब्रेकिंग : मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा और केंद्र सरकार मुद्दे से भाग रही है, विपक्ष ने संसद से किया वॉकआउट - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा और केंद्र सरकार मुद्दे से भाग रही है, विपक्ष ने संसद से किया वॉकआउट

admin
mlikar

ब्रेकिंग : मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा- चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा और केंद्र सरकार मुद्दे से भाग रही है, विपक्ष ने संसद से किया वॉकआउट

मुख्यधारा डेस्क

संसद के शीतकालीन सत्र में आज विपक्ष ने तवांग मुद्दे पर वॉकआउट किया। विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है। राज्यसभा में कांग्रेस के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और किस बात को लेकर क्या चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है।

भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा करने के उनके नोटिस को अस्वीकार किए जाने के चलते संयुक्त विपक्ष ने राज्यसभा में वॉक आउट किया। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में चीन सीमा पर हो रहे कथित निर्माण का मुद्दा उठाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इतिहास में चर्चा नहीं हुई है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड (Earthquake): उत्तरकाशी-टिहरी में एक बार फिर भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी थी तीव्रता

बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था। वहीं लोकसभा में कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों का भी मुद्दा उठाया। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, आज कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ रहे हैं। आतंकी कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने के लिए उनके नामों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं। ऐसे में सदन में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।

बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्ष इस पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

Next Post

Dehradun : जनसुनवाई में CDO झरना कमठान को मिली 105 शिकायतें

Dehradun : जनसुनवाई में CDO झरना कमठान को मिली 105 शिकायतें देहरादून/मुख्यधारा जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 105 […]
dun 1 4

यह भी पढ़े