चंपावत/मुख्यधारा
अगर आपने अभी तक उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण भूस्खलन का दृश्य नहीं देखा है तो यह वीडियो आपके काम का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चंपावत-टनकपुर नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ और देखते ही देखते सड़क ध्वस्त हो गई।
उक्त वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे पहाड़ी का टुकड़ा भरभराकर गिर पड़ा। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान सड़क पर खड़े लोग पहाड़ी गिरते देख भाग रहे हैं। हालांकि सुखद यह रहा कि इस दौरान जान माल की क्षति नहीं हुई।