Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकी हमला स्थल बैसरन पहुंचे, गृहमंत्री ने 27 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की, आतंकियों के स्केच जारी

admin
a 1 14

Pahalgam Terror Attack : अमित शाह पहलगाम आतंकी हमला स्थल बैसरन पहुंचे, गृहमंत्री ने 27 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की, आतंकियों के स्केच जारी

मुख्यधारा डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलावर को हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई। 20 लोग घायल हैं। पहलगाम में हुए क्रूर हत्याओं पर शोक पूरा देश मना रहा है। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 27 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की और बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि शाह ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले के स्थल बैसरन मैदान पहुंचे। पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हुए लिखा कि पहलगाम में आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें : एनडीएमए की टीम ने किया माणा हिमस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

गृह मंत्री ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। इस आतंकी हमले के बाद आज यानी बुधवार को इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं।

इस वीभत्स आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विभिन्न संघों द्वारा जारी कश्मीर घाटी में पूर्ण बंद के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को आज बंद कर दिया गया है।

आतंकवादी हमले के बाद आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है। बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सकुशल चारधाम यात्रा के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना है : गढ़वाल आयुक्त

हरियाणा के विनय और कानपुर के शुभम को पत्नी के सामने गोली मार दी, दोनों हनीमून मनाने गए थे

आतंकियों ने हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और कानपुर के शुभम को पत्नी के सामने गोली मार दी। दोनों की हाल ही में शादी हुई थी। वे हनीमून और घूमने के लिए पहलगाम आए थे। हमले में इंदौर के कारोबारी सुशील नथानियल, जयपुर के नीरज, रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया, बिहार के आईबी अफसर मनीष रंजन और गुजरात के भी 3 लोग मारे गए। दिनेश अपनी सालगिरह मनाने गए थे।

मनीष रंजन पिछले 2 सालों से आईबी के हैदराबाद ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे। मनीष को उनकी पत्नी और 2 बच्चों के सामने गोली मार दी गई। रंजन की पत्नी आशा देवी और बच्चे सुरक्षित हैं। मनीष रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के अरुही गांव के रहने वाले थे। फिल्मी दुनिया की कई प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है और त्वरित न्याय की मांग की है। अभिनेता संजय दत्त, विक्की कौशल, अनिल कपूर, करण जौहर, तेलुगु के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर समेत फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने इसकी निंदा करते हुए आक्रोश जताया है।

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील सिब्बल ने कहा- पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करें

हमले पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों को मारा गया।

यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए : धामी

कपिल सिब्बल ने कहा, इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए। मैं गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करें और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में जाएं। मुझे यकीन है कि विपक्ष इस पर साथ देगा। पाकिस्तान के सेन प्रमुख असीम मुनीर की ‘गले की नस’ वाली टिप्पणी का हवाला देते हुए कपिल सिब्बल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला बताया।

असीम मुनीर ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था, यह हमारी गले की नस होगी, हम इसे नहीं भूलेंगे और हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके ऐतिहासिक संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे। मुनीर के इसी बयान का हवाला देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि यह हमला राज्य प्रायोजित है।

उन्होंने कहा, अभी एक सप्ताह पहले ही ऐसा कहा गया था। यह एक बहुत सोची-समझी और सुनियोजित आतंकवादी हमला है। क्योंकि घाटी पहलगाम से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है और यह एक उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है क्योंकि वहां अमरनाथ तीर्थस्थल है।

यह भी पढ़ें : सिविल सर्विस : यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया, टॉप 5 लिस्‍ट में 3 लड़कियों ने जगह बनाई, इंजीनियरिंग के छात्रों का जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने 1127.52 लाख के सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने 1127.52 लाख के सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की काशीपुर/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
d 1 59

यह भी पढ़े