अमृत टू योजना (amrit to scheme) से तीर्थ नगरी के ड्रेनेज सिस्टम में होगा सुधार - Mukhyadhara

अमृत टू योजना (amrit to scheme) से तीर्थ नगरी के ड्रेनेज सिस्टम में होगा सुधार

admin
anita 1

अमृत टू योजना (amrit to scheme) से तीर्थ नगरी के ड्रेनेज सिस्टम में होगा सुधार

महापौर को केन्द्रीय शहरी  विकास मंत्री ने मुलाकात के दौरान दिया आश्वासन

ऋषिकेश/मुख्यधारा

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जल्द ही बरसात के दौरान सड़कों पर होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिल जायेगी। केन्द्रीय शहरी मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में अमृत टू योजना के तहत ड्रेनेज सिस्टम को अत्याधुनिक तकनीक के साथ धरातल पर उतारेगा।

केन्द्रीय शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में उनके कार्यालय में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा देवभूमि ऋषिकेश की ड्रेनेज सिस्टम की वजह से हो रही समस्याओं को लेकर दी गई जानकारी के बाद तत्काल प्रभाव से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने संबधित अधिकारियों को ऋषिकेश को अमृत टू योजना मे जोड़ने के लिए निर्देश दिए।

यह भी पढें : दुखद: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में तैनात गार्ड (Guard) ने गोली मारकर की आत्महत्या

इस बाबत उन्होने महापौर से भी शासन स्तर पर प्रस्ताव मंगवाने की बात कही ताकि जल्द से जल्द योजना को धरातल पर उतारा जा सके। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने ऋषिकेश महापौर को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव सर्वविदित है।

गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश को सजाने,संवारने के साथ केन्द्रीय स्तर पर हर समस्या के निस्तारण में पूर्ण सहयोग किया जायेगा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से हुई भेंटवार्ता के दौरान महापौर ने उन्हें ऋषिकेश की सुप्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होने के निमंत्रण देने के साथ श्री हेमकुंट साहिब का पवित्र चिन्ह एवं सरोपा भेंटकर सम्मानित भी किया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) में बंपर तबादले, देखें सूची

महापौर ने बताया कि ऋषिकेश की तमाम योजनाओं की जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी गई जिस पर ऋषिकेश के विकास में पूर्ण सहयोग दिए जाने का उन्होंने आश्वासन दिया है।

Next Post

राहत : 'एम्स (AIIMS)’ की मदद से घर वापस लौटा 'हिमांशु’, 22 दिनों से लापता था 14 वर्षीय नाबालिग

राहत : ‘एम्स (AIIMS)’ की मदद से घर वापस लौटा ‘हिमांशु’, 22 दिनों से लापता था 14 वर्षीय नाबालिग ऋषिकेश/मुख्यधारा पिता के द्वारा प्रताड़ित किए जाने और रोज-रोज की डांट से क्षुब्ध होकर 14 साल का एक नाबालिग घर छोड़कर […]
r 1 1

यह भी पढ़े