आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने छः माह के बच्चों का कराया अन्नप्रासन  - Mukhyadhara

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने छः माह के बच्चों का कराया अन्नप्रासन 

admin
IMG 20200922 WA0019

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत अगस्त्यमुनि के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए कार्यकत्रियों द्वारा छः माह के बच्चों का अन्नप्रासन समारोह आयोजित किया गया। साथ ही बच्चों के माता-पिता को छः माह बाद ऊपरी आहार खिलाये जाने के बारे में बताया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि आंगनबाड़़ी केन्द्रों मे पोषण माह की गतिविधियों तथा अन्नप्रासन समारोह का आयोजन किया गया।

IMG 20200922 WA0018

उन्होंने बताया कि इस दौरान अभिभावकों को बताया गया कि शिशु के पूर्ण विकास तथा बढ़त के लिए ऊपरी आहार देना आवश्यक है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण करते हुए स्वच्छता व डायरिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी केन्द्र सच्चिदानंद नगर, कमेडा, सीला बमण, नकोट, पल्या गांव इत्यादि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्रासन समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : इधर राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिया निर्माण कार्यों का जायजा, उधर कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बढ़ी चिंता

Next Post

झाझरा वन रेंज परिसर में उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का लोकार्पण। इस सिटी पार्क पर बनेगी एक लघु फिल्म

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने झाझरा वन रेंज परिसर में उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ का लोकार्पण किया। झाझरा में विकसित किये गये इस सिटी फारेस्ट में उत्तराखण्ड के विभिन्न प्रजातियों की जीव-जन्तुओं एवं प्राकृतिक दृश्यों को प्रतिकृतियों के […]
FB IMG 1600779328729

यह भी पढ़े