अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का हेलीकॉप्टर रुद्र क्रैश (Helicopter Rudra crashes), सर्च ऑपरेशन जारी
मुख्यधारा डेस्क
अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। तूतिंग मुख्यालय के पास आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Rudra crashes)हो गया है। राहत और बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हेलिकॉप्टर ने लोअर सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी और इसमें 2 पायलट समेत 5 लोग सवार थे।
गुवाहाटी में रक्षा विभाग के पीआरओ का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज भारतीय सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Rudra crashes)हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है।
चिंता की बात यह है कि दुर्घटनास्थल काफी दुर्गम इलाके में है। यह इलाका किसी भी सड़क से नहीं जुड़ा हुआ है। ऐसे में रेस्क्यू के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वह तूतिंग हेडक्वॉर्टर से कुछ दूरी पर है।
क्रैश साइट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी के पास से धुआं उठता देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश (Helicopter Rudra crashes) हुआ है। सर्च ऑपरेशन जारी है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेट ने भारतीय सेना के लिए बनाया है।
बता दें कि इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Rudra crashes) होने की यह दूसरी घटना है। पांच अक्तूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: दिवाली से पूर्व कई IFS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें आदेश
यह भी पढें : अच्छी खबर : दिवाली बोनस से खिली राज्य कर्मियों की बांछें, डीए की ओर टकटकी