Header banner

Assembly Election : राजस्थान, एमपी-छत्तीसगढ़ समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किया पूरा शेड्यूल

admin
e

Assembly Election : राजस्थान, एमपी-छत्तीसगढ़ समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किया पूरा शेड्यूल

मुख्यधारा डेस्क

केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीख को का एलान कर दिया है।

इसी के साथ इन राज्यों में आचार संहिता भी लग गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांचों राज्यों के चुनाव के शेड्यूल की जानकारी दी।

दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का एलान करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा।

यह भी पढें : विधायक खजान दास व महापौर सुनील उनियाल गामा ने श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था

छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे।

सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख मतदाता (18-19 वर्ष)पहली बार 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे। युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, राज्य में सुरक्षा स्थिति के मुताबिक यह फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढें : Assembly election 5 state: इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज बजेगी डुगडुगी, निर्वाचन आयोग जारी करेगा चुनावी शेड्यूल

वहीं विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने X हैंडल पर लिखा, बीजेपी की विदाई का उद्घोष हो गया है। इन सभी पांच राज्यों में कार्यकाल खत्म होने की बात की जाए तो इस साल के दिसंबर से लेकर जनवरी 2024 तक ये खत्म हो जाएगा।

मिजोरम में 17 दिसंबर 2023, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 को कार्यकाल खत्म होने वाला है।

यह भी पढें : चारधाम दर्शनार्थियों (Chardham visitors) का आंकड़ा 47 लाख के पार: महाराज

Next Post

उत्तराखंड में औद्योयोगिक एवं शैक्षिक क्रांति के जनक है स्व. नारायण दत्त तिवारी (Narayan Dutt Tiwari)

उत्तराखंड में औद्योयोगिक एवं शैक्षिक क्रांति के जनक है स्व. नारायण दत्त तिवारी (Narayan Dutt Tiwari) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला नारायण दत्त तिवारी बचपन से ही तेज बुद्धि के थे और हाईस्कूल की परीक्षा उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की […]
n 1 2

यह भी पढ़े