Header banner

Assembly election 5 state: इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज बजेगी डुगडुगी, निर्वाचन आयोग जारी करेगा चुनावी शेड्यूल

admin
p 1 12

Assembly election 5 state: इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज बजेगी डुगडुगी, निर्वाचन आयोग जारी करेगा चुनावी शेड्यूल

मुख्यधारा डेस्क

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार दोपहर निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। आज दोपहर करीब 12 बजे केंद्रीय निर्वाचन आयोग की राजधानी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस होगी।

इस दौरान केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पांचों राज्यों की तारीखों के साथ विधानसभा चुनाव का शेड्यूल भी जारी करेंगे। विधानसभा चुनाव की तारीखों का भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों को भी इंतजार है।

p 2 14

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा।

यह भी पढें : विधायक खजान दास व महापौर सुनील उनियाल गामा ने श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था

बताया जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनाव एक ही चरण में होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने की संभावना है । पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक की।

उन्होंने कहा कि यह तय करना है कि चुनावों में कोई भी मनी पावर और मसल्स पावर से वोटरों को प्रभावित न कर सके। मॉडल कोड प्रभावी ढंग से लागू हो। चुनाव पूरी तरह हिंसा मुक्त हों।

वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में हाईकमान ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है। दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें जातिगत जनगणना और 5 राज्यों की चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 203, छत्तीसगढ़ में 90, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 सीटें हैं। ‌

साल 2018 में केवल छत्तीसगढ़ में ही दो चरण में कराए गए थे मतदान

बता दें कि 2018 में चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

यह भी पढें : चारधाम दर्शनार्थियों (Chardham visitors) का आंकड़ा 47 लाख के पार: महाराज

साल 2018 में छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराए गए थे।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को हुआ था।

इसी तरह मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले गए।‌ सभी पांच राज्यों में चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर 2018 को एक साथ हुई थी।

मध्य प्रदेश की पिछली विधानसभा चुनाव की बात करें तो 11 दिसंबर 2018 चुनाव नतीजे सामने आए थे। 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को114 सीटें मिलीं थीं यानी बहुमत से दो सीटें कम।

यह भी पढें : द्वारीखाल : कफल्डी गाँव में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने लिया व्यासजी से आशीर्वाद

वहीं, भाजपा 109 सीटों मिली थी। वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 41 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.9 प्रतिशत वोट मिले थे। नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस तरह से राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। हालांकि, बाद में सत्ता परिवर्तन हुआ और शिवराज सिंह चौहान सीएम बने।

वहीं छत्तीसगढ़ में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 71 सीटें पर जीत हासिल करते हुए राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी।

वहीं, बीजेपी को महज 13 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा बसपा ने 2 और जनता कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं।

यह भी पढें : वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे

Next Post

वापस लौट रहे हैं मोटे अनाज (coarse grains)

वापस लौट रहे हैं मोटे अनाज (coarse grains) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला देश में हर‍ित क्रांत‍ि का इत‍िहास स्वर्ण‍िम अक्षरों में दर्ज है। हर‍ित क्रांत‍ि की सफलता से देश खाद्यान्न के मामले में आत्मन‍िर्भर हुआ। मसलन, सरकार ने हर‍ित क्रांत‍ि […]
m

यह भी पढ़े