अवैध खनन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही : मुख्य सचिव - Mukhyadhara

अवैध खनन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही : मुख्य सचिव

admin
images 28

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, महानिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई और समस्त जिलाधिकारियों को जारी अपने आदेश में मुख्य सचिव ने खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्रभावी रोकथाम एवं पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश पर की गई कार्रवाई और क्रियान्वयन आख्या अविलंब उपलब्ध कराए जाने हेतु आदेश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्रभावी रोकथाम एवं पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Next Post

बड़ी खबर: चारधाम देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत बोले : सामूहिक प्रयासों की बड़ी जीत

देहरादून/मुख्यधारा केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर इसे सामूहिक प्रयासों की बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के पीछे कॉग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक मजबूती से आक्रामक […]
FB IMG 1638275285024

यह भी पढ़े