चमोली। प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम का जल्द कायाकल्प होगा। बद्रीनाथ धाम को भव्य स्वरूप देने के लिए मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है। इसके तहत बद्रीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवगमन की सुविधा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। अनुमति मिलते ही जल्द इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। मास्टर प्लान के तहत शेष नेत्र तथा बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
इसके अलावा मंदिर को भव्य स्वरूप देकर अलकनंदा नदी एवं आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण तथा शेष नेत्र झील से मंदिर को जोडने वाले पैदल आस्था पथ का निर्माण प्रस्तावित है। बद्रीनाथ धाम में तालाबों के सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमैंट, मंदिर एवं घाट का सौन्दर्यीकरण, पार्किंग फेसलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध ढंग से प्रस्तावित किए गए है।
जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो की बारीकी से समीक्षा की और उपयोग में आने वाली भूमि के रिकार्ड का मिलान करने के निर्देश दिए। सभी सरकारी एवं प्राइवेट भूमि, भवन और परिसंपत्तियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान एसडीएम जोशीमठ अनिल कुमार चन्यिाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडे, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।
यह भी पढें : corona अपडेट : आज प्रदेश में 831 नए कोरोना संक्रमित व 12 मौतें। स्वस्थ हुए 502