Header banner

Barinath Dham: बद्रीनाथ मास्टर प्लान के कार्यो में किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए देरी। DM हिमांशु खुराना ने निर्माणदायी संस्था को दिए सख्त निर्देश

admin
1657650351377

चमोली। बद्रीनाथ धाम (Barinath Dham) को उसके दिव्य और भव्य स्वरूप में निखारने के लिए मास्टर प्लान का कार्य युद्वस्तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो की रेग्यूलर समीक्षा कर रहे हैं। पहले फेज के कार्यो को पूरा करने के लिए प्रशासन की टीमें मौके पर लगातार बनी हुई हैथ। बारिश की चुनौतियों के बावजूद यहां पर निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

 मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वर्चुअल माध्यम से बद्रीनाथ धाम (Barinath Dham) में मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की।
उन्होंने कार्यदायी एवं निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में मास्टर प्लान के कार्यो में देरी नहीं होनी चाहिए। कहीं पर कोई समस्या आए तो तत्काल उसको संज्ञान में लाया जाए। निर्माण सामग्री को पहले से स्टॉक में रखें। जहां पर एक से अधिक कार्य साथ-साथ हो सकते है, उसके लिए प्लान के साथ कार्य करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश किया कि हॉस्पिटल एक्सटेंशन और अराइवल प्लाजा के आंतरिक कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें। शेष नेत्र व बद्रीश झील सौन्दर्यीकरण कार्यो में और तेजी लाई जाए।
मास्टर प्लान के फेज-2 में प्रस्तावित कार्यो हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें और निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वीसी में कार्यदायी संस्थाओं ने संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बद्रीनाथ धाम (Barinath Dham) में मास्टर प्लान के पहले फेज में अराइवल प्लाजा, लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, आधुनिक तकनीकयुक्त अस्पताल का विस्तारीकरण तथा नदी घाटों का सौन्दीर्यीकरण कार्य किए जा रहे है।
वीसी में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, ब्रदीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

 

यह भी पढें: अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी (Uttarakhand Film City) के लिए करें भूमि चयनित : अभिनव कुमार

 

यह भी पढें: अच्छी खबर (New Education Policy): नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: इस विश्वविद्यालय के लिए शासन ने लिया ये बड़ा फैसला (Ayurved University)

 

यह भी पढें: पहाड़ों की हकीकत : …तो इसलिए हो रहे Uttarakhand के गांव खाली!

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के बंपर तबादले (IFS Transfer), देखें सूची

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड वन विभाग में बहुप्रतीक्षित IFS अधिकारियों (IFS Transfer) के तबादले कर दिए गए हैं। काफी मंथन के बाद देर रात्रि ट्रांसफर सूची जारी कर दी गई है। उप सचिव सत्य प्रकाश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार तीन […]
forest

यह भी पढ़े