एशिया कप टूर्नामेंट: बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का किया एलान, इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यह है 17 सदस्यीय भारतीय टीम

admin
m 1 1

एशिया कप टूर्नामेंट: बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का किया एलान, इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यह है 17 सदस्यीय भारतीय टीम

मुख्यधारा डेस्क

इसी महीने 30 अगस्त से होने वाली एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने आज दोपहर टीम इंडिया का एलान कर दिया है।

बीसीसीआई की ओर से घोषित की गई एशिया कप टीम में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है। विकेट कीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। विकेट कीपर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का सिलेक्शन हुआ है।

वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलेंगे। बीसीसीआई ने दिल्ली में सोमवार दोपहर 1:30 बजे मीटिंग करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Uttarkashi bus accident): उत्तरकाशी बस हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री व अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

टीम इंडिया में लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। ये तीनों ही चोटिल थे। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी, जबकि केएल राहुल और श्रेयस सीधे एशिया कप में खेलते दिखाई देंगे। एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप)।

यह भी पढें : एक नजर: सनी देओल (Sunny Deol) का जुहू में स्थित बंगला नहीं बिकेगा, बैंक ने नीलामी का फैसला वापस लिया, अभिनेता को राहत। जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितंबर को होगा। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

 

Next Post

एक नजर: सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने की धुनाई, वीडियो

एक नजर: सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने की धुनाई, वीडियो मुख्यधारा डेस्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर को आयोजित समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन […]
poli 1

यह भी पढ़े