ट्रोलिंग के बीच 'आदिपुरुष (Adipurush)' ने की ताबड़तोड़ कमाई - Mukhyadhara

ट्रोलिंग के बीच ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ ने की ताबड़तोड़ कमाई

admin
aadi

ट्रोलिंग के बीच ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ ने की ताबड़तोड़ कमाई

मुख्यधारा डेस्क

सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनॉन की मूवी ‘आदिपुरुष’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि प्रभास और कृति सेनॉन को ‘आदिपुरुष’ के लिए काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। इसके बाद भी ‘आदिपुरुष’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और कृति सेनॉन की मूवी ने तीसरे दिन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढें : लोहवा रेंज (Lohwa range) के वन क्षेत्राधिकारी व वन कर्मियों ने स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर किया जागरूक

एंटरटेनमेंट गलियारे से आ रही खबरों के मुताबिक, प्रभास और कृति सेनॉन की मूवी ने बीते रविवार को 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें कि रविवार होने के कारण ‘आदिपुरुष’ अच्छी खासी कमाई कर गई। लोगों की छुट्टी का ‘आदिपुरुष’ को काफी फायदा हुआ है। हालांकि अब सोमवार को ‘आदिपुरुष’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। बता दें कि बीते दो दिन में ‘आदिपुरुष’ ने वैश्विक स्तर पर 240 करोड़ रुपये कमा लिये थे।

यह भी पढें :फादर्स डे: बच्चों की खुशियों के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले पिता जीवन के हर मोड़ पर मजबूती के साथ खड़े रहते हैं, जानिए कैसे हुई थी फादर्स डे (Father’s Day) मनाने की शुरुआत

बता दें कि प्रभास और कृति सेनॉन की मूवी ‘आदिपुरुष’ करीब 600 करोड़ रुपये में बनी है। फिल्म को ओम रावत ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा मूवी में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनॉन ने मुख्य भूमिका अदा की है। एक्टर सनी सिंह और देवदत्ता नागे ‘आदिपुरुष’ में सपोर्टिंग रोल में नजर आए। बता दें कि मूवी रिलीज के बाद से ही लोगों के निशाने पर बनी हुई है। खासकर रावण के किरदार और हनुमान जी के डायलॉग के कारण मूवी की खूब आलोचना हो रही है।

यह भी पढें : सख्ती: लम्बे समय से गायब शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने की कार्रवाई करने की तैयारी

Next Post

समान नागरिक संहिता (uniform civil code) भारतीय राजनीति के लिए ब्रह्मास्त्र

समान नागरिक संहिता (uniform civil code) भारतीय राजनीति के लिए ब्रह्मास्त्र डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला भारत के विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता या यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर एक नोटिस जारी किया है। इसके जरिए यूसीसी पर टिप्पणियां और […]
s 1

यह भी पढ़े