भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची : भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कहा-अडानी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद पाएंगे, फारूक अब्दुल्ला हुए शामिल
मुख्यधारा डेस्क
9 दिन विश्राम के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज एक बार फिर राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश पहुंच गई है। मंगलवार दोपहर बाद भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से हुई। लोनी बॉर्डर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi)ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा का स्वागत किया।
यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल
यात्रा से स्वागत के बाद एक संबोधन में प्रियंका ने राहुल से कहा- मुझे तुम पर गर्व है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंच से संबोधन किया और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे।
देश के शीर्ष उद्योगपतियों का नाम लेते हुए प्रियंका (Priyanka Gandhi)ने राहुल की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे।
यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए कहा कि राहुल आज मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं, मुझे मेरे भाई पर गर्व है। प्रियंका ने आगे कहा, कोई मुझसे पूछ रहा था कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती। आपको डर नहीं लगता, इनकी सुरक्षा के लिए। मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा। सब साथ चलिए। एकता, संभावना, प्यार का पैगाम लेकर चलिए।
इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
बता दें कि यूपी में यात्रा शुरू करने से पहले राहुल ने दिल्ली में मरघट वाले हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान पुजारी ने उनको गदा भी दी। राहुल की गदा उठाए हुए एक फोटो सामने आई है। भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को शुरू हुई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में 3 दिन में करीब 130 किलोमीटर पैदल चलने वाले हैं। इस दौरान यूपी के तीन जिलों गाजियाबाद, बागपत और शामली से यात्रा गुजरेगी। यह 11 विधानसभाओं को कवर करेगी।गाजियाबाद से यह यात्रा बागपत की तरफ बढ़ रही है।
शाम 5 से 6 बजे के बीच बागपत में एंट्री करके मवी कलां में नाइट स्टे करेगी।अगले दिन यानी 4 जनवरी की सुबह 6 बजे यात्रा फिर शुरू होगी। यह बागपत, सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत होते हुए शाम 6 बजे शामली के कस्बा एलम में पहुंचकर नाइट स्टे करेगी।
5 जनवरी की सुबह यात्रा एलम से शुरू होगी और कांधला, ऊंचागांव, कैराना होते हुए पानीपत बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में एंट्री कर जाएगी। 5 जनवरी का नाइट स्टे हरियाणा में होगा।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश