Header banner

भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची : भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कहा-अडानी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद पाएंगे

admin
IMG 20230103 WA0048

भारत जोड़ो यात्रा यूपी पहुंची : भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), कहा-अडानी-अंबानी मेरे भाई को नहीं खरीद पाएंगे, फारूक अब्दुल्ला हुए शामिल

मुख्यधारा डेस्क

9 दिन विश्राम के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज एक बार फिर राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश पहुंच गई है। मंगलवार दोपहर बाद भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से हुई। लोनी बॉर्डर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi)ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा का स्वागत किया।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

 

यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

यात्रा से स्वागत के बाद एक संबोधन में प्रियंका ने राहुल से कहा- मुझे तुम पर गर्व है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंच से संबोधन किया और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे।

IMG 20230103 WA0049

देश के शीर्ष उद्योगपतियों का नाम लेते हुए प्रियंका (Priyanka Gandhi)ने राहुल की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़े : दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

 

यह भी पढें :  Uttarakhand : सूचना अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने ग्रहण किया पदभार, विभिन्न संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

IMG 20230103 WA0051

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए कहा कि राहुल आज मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं, मुझे मेरे भाई पर गर्व है। प्रियंका ने आगे कहा, कोई मुझसे पूछ रहा था कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती। आपको डर नहीं लगता, इनकी सुरक्षा के लिए। मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा। सब साथ चलिए। एकता, संभावना, प्यार का पैगाम लेकर चलिए।

यह भी पढें : सियासत : क्रिकेटर Rishabh Pant के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।

IMG 20230103 WA0050

बता दें कि यूपी में यात्रा शुरू करने से पहले राहुल ने दिल्ली में मरघट वाले हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान पुजारी ने उनको गदा भी दी। राहुल की गदा उठाए हुए एक फोटो सामने आई है। भारत जोड़ो यात्रा 9 दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को शुरू हुई है।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के 1800 राजस्व पुलिस ग्राम (Revenue Police Villages) नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत अधिसूचित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में 3 दिन में करीब 130 किलोमीटर पैदल चलने वाले हैं। इस दौरान यूपी के तीन जिलों गाजियाबाद, बागपत और शामली से यात्रा गुजरेगी। यह 11 विधानसभाओं को कवर करेगी।गाजियाबाद से यह यात्रा बागपत की तरफ बढ़ रही है।

IMG 20230103 WA0052 1

शाम 5 से 6 बजे के बीच बागपत में एंट्री करके मवी कलां में नाइट स्टे करेगी।अगले दिन यानी 4 जनवरी की सुबह 6 बजे यात्रा फिर शुरू होगी। यह बागपत, सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत होते हुए शाम 6 बजे शामली के कस्बा एलम में पहुंचकर नाइट स्टे करेगी।

5 जनवरी की सुबह यात्रा एलम से शुरू होगी और कांधला, ऊंचागांव, कैराना होते हुए पानीपत बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में एंट्री कर जाएगी। 5 जनवरी का नाइट स्टे हरियाणा में होगा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश

 

Next Post

ब्रेकिंग (Information department): सूचना विभाग में अधिकारियों को कार्य आवंटित, जानिए किस अधिकारी को मिली क्या जिम्मेदारी, पढें आदेश

देहरादून/मुख्यधारा कार्यालय महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड ‘सूचना भवन’, देहरादून (Information department) में अधिकारियों को कार्य आवंटित किया गया है। इस संबंध में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किया गया है। यह भी पढ़े : Mussoorie […]

यह भी पढ़े