Header banner

बड़ा हादसा : ukraine के कीव में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत, 22 घायल, वीडियो

admin
ucrean

बड़ा हादसा : यूक्रेन (ukraine) के कीव में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत, 22 घायल, वीडियो

मुख्यधारा डेस्क

यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार की सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है। इस हादसे में यूक्रेन के मंत्री समेत 18 लोगों की मौत की खबर है।

वहीं इस हादसे में 22 लोग घायल भी बताया जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि यह हेलीकॉप्टर क्रैश रूस के द्वारा किए गए हमले में हुआ है या अपने आप हुआ है। इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हेलीकॉप्टर, कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा। यह हादसा कीव के उत्तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ है।

Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

घटना के सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए हैं। इस एयरक्राफ्ट हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। किंडरगार्टन में आग लग गई। कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ। इसमें बच्चे और वहां के कुछ कर्मचारियों की भी मौत हुई है। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़े : हाईकमान की मुहर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाया गया, अगले साल तक बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

ने अब तक ये नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर कौन सा था और इसके क्रैश होने की वजह क्या थी। बता दें कि मोनास्त्रिस्की साल 2021 में ही यूक्रेन के गृहमंत्री बने थे। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय प्ले स्कूल में बच्चे और स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

Next Post

Rudraprayag : एसडीआरएफ, न्यूनीकरण व अनटाइट फंड से धनराशि निर्गत वाली योजनाओं पर निर्माण कार्य गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करें पूर्ण : डीएम

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag): एसडीआरएफ, न्यूनीकरण व अनटाइट फंड से धनराशि निर्गत वाली योजनाओं पर निर्माण कार्य गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करें पूर्ण : डीएम रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से एसडीआरएफ, न्यूनीकरण/अनटाइट फंड के माध्यम से किए जा […]
uttara

यह भी पढ़े