बड़ी खबर: गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 20 हजार करोड रुपए का एफपीओ किया रद, निवेशकों का लौटाएंगे पैसा
मुख्यधारा डेस्क
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी निवेशकों का पैसा वापस करेंगे। अडानी ने 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सबस्क्राइब्ड एफपीओ को रद कर दिया है। शेयर में आई जबरदस्त गिरावट के कारण ही अडाणी ग्रुप ने एफपीओ वापस लेने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी के मामले में विपक्ष भी आक्रामक बना हुआ है।
बजट सत्र के दौरान विपक्ष गौतम अडानी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में लगा हुआ है। वहीं गुरुवार को गौतम अडानी ने एफपीओ रद करने के बाद एक वीडियो मैसेज दिया। इसमें इन्वेस्टर्स का शुक्रिया अदा किया। कहा, ‘पिछले हफ्ते स्टॉक में हुए उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और उसके मैनेजमेंट में आपका भरोसा हमारे लिए आश्वासन देने वाला है। मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है। बाकी सब कुछ सेकेंडरी है। इसलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने एफपीओ वापस ले लिया है। बोर्ड ने महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।
गौतम अडानी ने गुरुवार को पहली बार बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होता। अडानी ने कहा कि उनके लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है और बाकी चीजें इसके बाद आती हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि अपने 40 वर्षों के कारोबारी जीवन में उन्हें अपने सभी हितधारकों खासकर निवेशकों से उन्हें अगाध समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए एफपीओ के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। लेकिन बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। यह स्वीकार करना मेरे लिए जरूरी है कि जीवन में मैंने जो भी थोड़ा बहुत हासिल किया है वह लोगों के भरोसे के चलते ही है। मेरी सभी सफलता इन लोगों की ऋणी है।
27 जनवरी को गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि 1 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें शेलर सेल को वापस लेने का फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी।
यह भी पढ़े : पहल: उत्तराखंड के सभी Ayurvedic Hospitals में होंगे हर्बल गार्डन विकसित : मुख्य सचिव