Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड की बागेश्वर (Bageshwar) विधानसभा उपचुनाव से भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी किए घोषित

admin
b 1 9

ब्रेकिंग: उत्तराखंड की बागेश्वर (Bageshwar) विधानसभा उपचुनाव से भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी किए घोषित

देहरादून/मुख्यधारा

अगले महीने 5 सितंबर को होने वाले उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बागेश्वर से भाजपा विधायक रहे स्वर्गीय चंदन दास की पत्नी पार्वती दास को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी बागेश्वर से बसंत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। ‌ कुछ दिनों पहले बसंत कुमार ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी।

b 2 4

यह भी पढें : रेड अलर्ट(red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट कई सालों से सुरक्षित सीट है। इस सीट पर चंदनराम दास का अच्छा दबदबा माना जाता है। इस सीट से वो लगातार 4 बार विधायक रहे हैं। 2022 में चंदनराम दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत दास को 12141 मतों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में चंदनराम दास को 32211 मत जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत दास को 20017 मत मिले। चंदनराम दास 2007 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

b 3 2

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से अधिक रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को दरकिनार कर अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी। पार्टी इस उपचुनाव की दो महीने से तैयारी में जुटी है। पहले ही शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। वहीं यूपी के घोसी सीट पर भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढें : red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

Next Post

आफत का मंजर बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही

आफत का मंजर बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड़ में आसमान से आफत बरस रही है। बादल फटने से प्रदेश में तबाही का मंजर देखने को मिला। गरुड़ गंगा मे भी बादल फटने से […]
badal

यह भी पढ़े