जखोली। डेयरी विकास विभाग के सौजन्य से महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के उद्देश्य से सकलाना में प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें सहकारी समिति के माध्यम से 19 लाभार्थियों का चयन कर स्वरोजगार को अपनाने का संकल्प लिया है।
मंगलवार को सकलाना गांव में आयोजित डेयरी विकास गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि सहकारी समितियों के माध्यम से गांवों में डायरी उत्पादन से जुड़ने के लिए केसीसी के माध्यम से महिलाओं को एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने का प्रावधान है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और लोग समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन कर बिचौलियों से बचेंगे।
प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सूनी व मौके पर जनसुनवाई भी की हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत मयाली आशीष नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों को दुग्ध उत्पादन कर स्वरोजगार से जुड़ने की प्रेरणा दी है। विशिष्ठ अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष तिलवाड़ा सुरेंद्र सकलानी ने महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से जुड़कर ग्राम स्तर पर स्वरोजगार को अपनाने पर बल दिया है।
इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक अजय पुण्डीर, प्रधान उधयाणगांव गोपाल रावत, क्षेपंस उधयाणगांव प्रकाश कठैत, प्रधान सकलाना राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान वृजमोहन सकलानी, महिला मंगल दल अध्यक्ष वीना देवी सकलानी, दुग्ध समिति के उप प्रबंधक विजय नेगी, शशि शुक्ला, दिनेश चौहान, पूर्व प्रधान उच्छना सोहन सिंह राणा, ग्राविअ बुरीयाल, प्रवीण पुष्पवाण,राजस्व उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र,मनरेगा जेई मानवेंद्र पंवार, आशा कार्यकत्री माहेश्वरी देवी, विजयराम सकलानी, रजनीश सकलानी आदि ने संबोधित किया है।