Header banner

Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर उबाल, देहरादून में सड़क पर उतरे हजारों युवक, पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो

admin
IMG 20230209 WA0047

Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर उग्र हुए हजारों युवक सड़क पर उतरे, देहरादून में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में लगातार हो रही भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर आज हजारों युवाओं का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। राजधानी देहरादून हृदय स्थल घंटाघर और गांधी पार्क के पास युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ की।

Video

‌युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां बरसाई। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। घंटाघर के आसपास कई दुकानदार अपनी अपनी दुकानें भी बंद कर गए। ‌

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UPSC ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1105 पदों पर निकाली वैकेंसी, 21 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

बता दें कि पिछले कई दिनों से बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ‌प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए।

IMG 20230209 WA0048

राजधानी देहरादून में आंदोलन कर रहे युवकों को बुधवार रात पुलिस ने उठा लिया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बेरोजगार युवकों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे शहर में जाम लग गया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

वहीं, आंदोलनरत बेरोजगारों के समर्थन में जैसे ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा मौके पर पहुंचे, तभी बेरोजगारों ने प्रीतम सिंह गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए।

IMG 20230209 WA0046

प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए चकराता विधायक प्रीतम सिंह को वापस जाना पड़ा।‌

वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। किसी भी भर्ती घोटाले कू दबाया या छुपाया नहीं जाएगा। जितने भी मामले सामने आए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है और दोषियों को जेल भेजा जा रहा है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से राज्य में धांधली की वजह से तमाम परीक्षाएं निरस्त हुई हैं। जिसमें पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस आदि परीक्षाएं शामिल हैं।

Next Post

उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)

उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment) अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट्-ऑफ – मार्क्स अन्तिम चयन परिणाम के बाद आयोग की वेबसाइट पर होंगे अपलोड देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड लोक […]

यह भी पढ़े