Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की परीक्षाओं में होगा आधार वेरिफिकेशन लागू

admin
IMG 20221215 WA0038

ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की परीक्षाओं में होगा आधार वेरिफिकेशन लागू

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में यूनिक आइडेंटीफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमिटी की बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी लोगों विशेषकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों का आधार बनवाए जाने हेतु अभियान चलाया जाए।

मुख्य सचिव ने घर पर ही आधार बनवाए जाने हेतु योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए पारिश्रमिक अथवा मानदेय आदि के आधार पर क्षेत्र के युवाओं को रखकर इस काम को कराया जा सकता है, इससे जहां आधार सैचुरेशन प्लान पूर्ण होगा साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।

यह भी पढ़े : Fifa World Cup : फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होगा फाइनल, सेमीफाइनल में हारकर मोरक्को का सफर हुआ खत्म

मुख्य सचिव ने आधार बनाने अथवा अपडेट कराए जाने से सम्बन्धित सभी संस्थाओं को सभी आधार किट्स के सुचारू संचालन के भी निर्देश दिए। उन्होंने पिछले 10 सालों से एक ही स्थान पर रहने वाले लोगों को भी आधार अपडेट किए जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन लागू किए जाने हेतु सचिव कार्मिक को निर्देश दिए। कहा कि यह परीक्षाओं में धांधली रोकने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सेवाओं, लाभ एवं सब्सिडी आदि में लाभार्थी के आधार नंबर की आवश्यकता पड़ती है, परंतु उन्होंने अभी तक इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, शीघ्र करवा लें।

यह भी पढ़े : केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय तीर्थ नगरी के विकास में करेगा सहयोग : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

इस अवसर पर सचिव  शैलेश बगोली, बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम एवं निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा सहित यूआईडीएआई के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Next Post

ब्रेकिंग : देहरादून (Dehradun) में पुलिस इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर के हुए तबादले, पढें सूची

ब्रेकिंग : देहरादून (Dehradun) में पुलिस इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर के हुए तबादले, पढें सूची देहरादून/मुख्यधारा देहरादून जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए गए हैं। इस संबंध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आदेश जारी कर […]

यह भी पढ़े