ब्रेकिंग: पालीटेक्निक प्राचार्य (polytechnic principal) के सभी पद पदोन्नति से भरने की मांग
शिक्षक संघ ने कहा लैक्चर के रिक्त व लैब सहायक के पदों पर शीघ्र हो नियुक्ति
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड पालीटेक्निक शिक्षक संघ ने प्राचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के कोटे पर असहमति जताते हुए सौ फीसदी रिक्तियों को विभागीय पदोन्नति से भरने की मांग की है।
उत्तराखंड पालीटेक्निक टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश बाबू की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की एक ऑनलाइन बैठक आहूत की गई।
बैठक का लिंक उपसचिव राजेश कोहली द्वारा पूर्व घोषित समय सारणी के अनुसार आधे घंटे पूर्व कार्यकारिणी ग्रुप में पोस्ट कर दिया गया था। करीब घंटे भर चली बैठक में सदस्यों द्वारा स्थान्तरण, पदोन्नति,भर्ती, शैक्षणिक कैलेंडर,सीसीएल आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक का संचालन महासचिव डा.प्रजापति पलड़िया द्वारा किया गया।
बैठक में उप सचिव कोहली द्वारा वेतन नियमावली में सुधार की बात की गई,जिससे सभी कार्मिकों जिनकी पदोन्नति हो गई और जिनकी नहीं हुई उन सभी कार्मिकों को समयबद्ध वेतन लाभ मिलता रहे। इसका समर्थन सभी सदस्यों द्वारा किया गया।
कोषाध्यक्ष अमरदीप ने सदस्यों की समस्याओं हेतु एक गूगल फॉर्म में बनाने का प्रस्ताव रखा।
इसके साथ ही एसोसिएशन के आंतरिक आडिटर पद के मनोनयन का प्रस्ताव भी रखा जिसे महासचिव के साथ ही उपस्थित अन्य सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया।
उपसचिव आंचल राणा द्वारा महिला कार्मिकों की सीसीएल का मुद्दा उठाया गया,जिसका राजेश कोहली द्वारा अनुमोदन किया गया।
कोहली द्वारा कहा गया कि 15 दिन पूर्व के नियम को आधुनिक संचार क्रांति के समय में जहां मेल, व्हाट्स मोबाइल फोन उपलब्ध हैं, यह समय सीमा कम करनी चाहिए। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा इसका अनुमोदन किया गया।उपसचिव सुमित किमोठी द्वारा मूल्यांकन केंद्र बढ़ाने पर जोर दिया गया।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड PWD में इन अभियंताओं के हुए तबादले (Transfers), देखें सूची
उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इस पर परिषद सचिव से पत्राचार करने को कहा गया जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।
वरिष्ठ सदस्य ओंकार शर्मा द्वारा ग्रीष्म/ शीतकालीन छुट्टियों को पूर्व घोषित कर उन्हें स्कूलों के समय से सामंजस्य करने को कहा गया,जिससे कि कार्मिकों को परिवार सहित कहीं भ्रमण पर जाने का मौका मिल सके।
उपसचिव प्रभाकर सिंह व कोहली द्वारा व्याख्याताओं की कमी दूर करने के लिए शीघ्र नियुक्तियां करने के साथ ही लैब हेतु सहायकों की भर्ती करने पर जोर दिया गया,जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
उपाध्यक्ष डा. महेंद्र लाल टम्टा द्वारा हेड अप्लाइड साइंस की डीपीसी का मुद्दा उठाया गया तथा इस पर किए गए कोर्ट केस के संबंध में चिंता व्यक्त की गई।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: अफीम (Opium) की अवैध खेती करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज
महासचिव डा.पलड़िया द्वारा आगामी रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसमें शिक्षकों का गृह जनपद में स्थानांतरण, प्रधानाचार्य सहित सभी पदोन्नतियां 100 फीसदी डीपीसी से करने ,सुगम-दुर्गम निर्धारण हेतु प्रस्तावित बैठक में एसोसिएशन को बुलाने,लैब सहायकों के नए पदों के सृजन आदि विषयों पर चर्चा हेतु विभागीय मंत्री से मिलने हेतु चर्चा की गई।
अंत में बैठक का समापन करते हुए अध्यक्ष मुकेश बाबू द्वारा शीघ्र समस्याओं व मांगों के समाधान हेतु आशान्वित किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करने के पश्चात सौहादपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई।