Header banner

ग्राफिक एरा (graphic era) में स्थापना दिवस का जश्न

admin
g 1 2

ग्राफिक एरा (graphic era) में स्थापना दिवस का जश्न

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में मनाया गया 31वा स्थापना दिवस का जश्न। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने अपने मधुर गीतों से बनाया इस शाम को यादगार।

g 2

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के.पी. नौटियाल आडिटोरियम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का आगाज़ चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा के साथ शुरूआत से जुड़े कर्मचारियों के साथ विशाल केक काटकर किया।

उन्होंने “एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है…” गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी और एक के बाद एक कई गीत सुनाएं। ग्राफिक एरा के फैकल्टी मेंबर्स को समर्पित उनके गीत “ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना…” ने भी खूब तालियां बटोरी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) को लेकर किया विधानसभा घेराव,15 दिनों में मांग पूरी न होने पर सीएम आवास में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी

इस मौके पर ग्राफिक एरा के शुरूआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनका अभी तक का सफर काफी रोमांचक रहा है और आगे वाले दिन ग्राफिक एरा के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि अब लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। उनका हमेशा से यही लक्ष्य रहा है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएं।

उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्राफिक एरा स्कूल खोलने जा रहा है जिसमें स्विमिंग पूल समेत कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।

समारोह में 10 से 29 वर्षों तक से ग्राफिक एरा से जुड़े शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पुराने किस्से कहानियां भी साझा किए गए।

यह भी पढें : Singtali moter pul: सिंगटाली मोटर पुल निर्माण को लेकर विधानसभा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने किया प्रतिभाग

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति, डॉ नरपिंदर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रो. संजय जसोला भी मौजूद रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास (Parvati Das) ने मारी बाजी, सीएम धामी ने बागेश्वर की जनता का जताया आभार

ब्रेकिंग: बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास (Parvati Das) ने मारी बाजी, सीएम धामी ने बागेश्वर की जनता का जताया आभार बागेश्वर/मुख्यधारा बागेश्वर विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]
b 1 1

यह भी पढ़े