30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, तैयारियां पूर्ण
बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा, तीर्थ यात्रियों की व्यवस्था के साथ सुरक्षा भी होगी मजबूत
देहरादून/मुख्यधारा
कल से यानि 30 अप्रैल 2025 से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा को लेकर पूरे देवभूम में उत्साह का माहौल शुरू हो गया है। चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के मंदिरों को फूलों से सजा दिया गया है। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच भी चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया, “यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम 2 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेंगे। सीएम धामी ने आगे बताया कि यात्रा और आवास से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। उन्होंने मीडिया को बताया कि यात्रा और आवास से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि तैयारियों और व्यवस्थाओं में शामिल सभी लोग तीर्थयात्रियों की तरह ही उत्साहित हैं। सीएम धामी ने उत्तराखंड के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। संबंधित जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : कार्यरत अस्थायी/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर – मुख्यसचिव
सीएम धाम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, शासकीय आवास पर समस्त जिलाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चारधाम यात्रा मार्गों, तीर्थ-पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने समेत अवैध आधार कार्ड, वोटर आईडी और कनेक्शन मामलों में दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा, “बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों के मरम्मत कार्यों और श्रद्धालुओं के लिए प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से चारों धामों में “मुख्य सेवक भंडारा” के लिए जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “मुख्य सेवक भंडारा” के तहत चार धाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन की व्यवस्थाएं की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, यात्रा के लिए पूरे राज्य ने उत्साह का माहौल है। चारधाम यात्रा में देश भर से श्रद्धालु उत्तराखंड आने लगे हैं।
उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखण्ड, देश और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी श्रद्धालु उत्तराखंड से यात्रा का अच्छा अनुभव लेकर जाएं। वहीं, चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी सोमवार से शुरू हो गया है। दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने मीडिया को बताया कि चार धाम यात्रा के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण सुविधा आज से शुरू हो गई है। हमने पर्यटकों के लिए 20 काउंटर उपलब्ध कराए हैं, जिनमें विशेष रूप से सक्षम, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर शामिल हैं। आज पंजीकरण का पहला दिन है और आज पंजीकरण की सीमा 1000 है। उच्च अधिकारियों के आगे के निर्देशों के आधार पर इसमें बदलाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सिंगटाली मोटर पुल को लेकर विभिन्न संगठनों ने दिया धरना, भाजपा सरकार को चेताया