Header banner

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सीएम धामी ने किया 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख 44 हजार का लेखानुदान पेश

admin
cm pushkar dhami 1

मुख्यधारा/देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा का प्रथम सत्र (vidhansabha session) आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। अभिभाषण में विकास कार्यों के ब्यौरे के साथ ही सरकार की प्रस्तावित भावी योजनाओं की झलक दिखाई दी।

तत्पश्चात तीन बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अभिभाषण का पाठ किया।
अपराहन चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (vidhansabha session) सदन के पटल पर नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख 44 हजार का लेखानुदान पेश किया।

इस दौरान कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की मांग की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि कार्यमंत्रणा के बाद अभिभाषण सदन से पास हो चुका है। सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Next Post

ब्रेकिंग: 'विकल्प रहित संकल्प' के साथ पूर्ण करेंगे जनता से किए गए वायदे: धामी

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar dhami) ने मंगलवार को विधानसभा में प्रेस प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनादेश के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। video मुख्यमंत्री (pushkar dhami) ने कहा कि राज्य […]
FB IMG 1648556703496

यह भी पढ़े