मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी पॉलिटिकल खबर सामने आ रही है, जहां कर्नल अजय कोठियाल (ajay kothiyal) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके आप से इस्तीफा देने की संभावना जताई जा रही थी, जो आज हकीकत में बदल गई है। कर्नल कोठियाल (ajay kothiyal) के साथ ही उनके दर्जनों समर्थक भी मौजूद रहे।
video
कर्नल कोठियाल (ajay kothiyal) के भाजपा ज्वाइन करने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ ही कई नेता मौजूद रहे।
बताते चलें कि कर्नल अजय कोठियाल (ajay kothiyal) करीब एक वर्ष पूर्व उत्तराखंड आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पार्टी ने सीएम का चेहरा घोषित किया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक भी सीट नहीं निकाल पाई। स्वयं कर्नल कोठियाल को भी गंगोत्री सीट से हार का सामना करना पड़ा।
पिछले दिनों आप ने प्रदेश में दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। तभी से संभावना जताई जा रही थी कि कर्नल पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। अंतत: उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कर्नल कोठियाल (ajay kothiyal) के साथ ही प्रदेशभर से भूपेश उपाध्याय समेत करीब 300 से अधिक पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: गढ़वाल रेंज में उपनिरीक्षकों के बंपर (si transfer) तबादले, देखें सूची