ओमीक्रान की चुनौतियों से निपटने के लिए मेयर ने सफाई निरीक्षकों की ली बैठक
ऋषिकेश/मुख्यधारा
कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रान को लेकर निगम प्रशासन एलर्ट हो गया है।महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारी व पार्षदों की मौजूदगी में सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर भावी चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देशभर के साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के नये वेरिएंट के बड़ते मामलों को लेकर नगर निगम प्रशासन ने आवश्यक तैयारियों की कवायद शुरू कर दी है। संभावित खतरे को भांपते हुए मेयर ने सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें दवाओं के छिड़काव में तेजी लाने के साथ साथ अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को मास्क लगाने के लिए भी कहने के लिए निर्देशित किया।
महापौर ने बताया कि पर्यटन एवं धर्म नगरी होने की वजह से यहां बड़ी तादात में देशभर से लोग रोजाना आते हैं जिसकी वजह से कोरोना के ओमीक्रान वेरिएंट का खतरा भी यहां कही ज्यादा है। इन सब चुनौतियों से निपटने के लिए निगम प्रशासन द्वारा हर आवश्यक कारवाई सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया निगम के सफाई कर्मियों को सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक रखने को भी कहा गया। कोरोना के खिलाफ सीधी जंग में घबराने की नही अलबत्ता सर्तकता बरतने की जरूरत है। सफाई कर्मचारी शहर को साफ सुथरा करके कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में जुटे हैं।
उन्होंने शहर वासियों से भी मास्क लगाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद विजय बडोनी, अनिता रैना, कमला गुनसोला, सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, संतोष गुसाईं,हवलदार नरेश खेरवाल, महेंद्र कालरा, जितेंद्र कुमार, मुकेश खेरवाल, राकेश खेरवाल राजेश डोगरा, विनेश, अमित कुमार, विनोद भारती, विनोद सूद, विक्रम डोगरा, रवि कुमार भारती सुरेंद्र, अजय तीरथ, मुकेश खेरवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें: बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर कोरोना संक्रमित
यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्चपूर्ण फैसले
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : देखें धारा 27 के तहत विभागीय कर्मचारियों की ट्रांसफर सूची