कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पूतला - Mukhyadhara

कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पूतला

admin
PicsArt 06 27 09.28.24
पुरोला मोरी के कांग्रेंसियों ने पुतला फूंक कर की घोटाले की जांच की मांग
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
हरिद्वार महाकुम्भ में कोरोना टैस्टिंग के नाम पर हुए महा घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह के आह्वान पर पुरोला व मोरी के कांग्रेंसियों ने नगर के दुकाना रोड तिराहे पर प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
 क्षेत्र के कांग्रेसियों ने रविवार को हरिद्वार में कोरोना टैस्टिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यलय से मुख्य बाजार, कुमोला रोड पर भाजपा सरकार के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन किया व नारेबाजी कर कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
 पुतला फूंकनें वालों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, जिला प्रभारी विपिन नेगी, प्रवीण रावत, रणवीर रावत, रोजी सिंह सौंदाण, प्यारेलाल हिमानी, व्लाक अध्यक्ष किसन सिंह रावत, राजपाल रावत व जयेंद्र रावत, रामप्रसाद सेमवाल, प्रकाश कुमार, मनमोहन चौहान, विहारी लाल शाह, नारायणी चौहान व दीवान सिंह रावत आदि शामिल थे।
Next Post

गुड न्यूज़ : सीएम तीरथ ने ली दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की सुध। कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के एक परिजन को उपनल से रोजगार देगी सरकार

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के एक परिजन को सरकार रोजगार देगी। पत्रकारों […]
cm tirath singh rawat 21 jun photo

यह भी पढ़े