Header banner

बड़ी खबर : रियायतों के साथ उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ा

admin
images 1

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश सरकार ने कोरोना की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए और बढाने का निर्णय लिया है। इस बार भी सरकार ने और राहत दी है, जिसमें अब सैलून व स्पा भी अन्य दुकानों की तरह ही खुल सकेंगे।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि 27 जुलाई को सुबह छह बजे खत्म होने वाला कोविड कर्फ्यू आगामी तीन अगस्त तक कई और रियायतों के साथ जारी रहेगा।

अब सरकारी व अन्य कार्यालयों में सौ फीसदी कर्मचारियों को बुलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सामाजिक व राजनैतिक आयोजनों को भी कोविड कर्फ्यू के प्रतिबंधों के दायरे से बाहर कर दिया गया है। हालांकि ऐसे आयोजन करने से पूर्व संबंधित अधिकारियों की अनुमति लेनी होगी।

हालांकि शिक्षण संस्थानों को अभी बंद ही रखा जाएगा, जबकि कोचिंग संस्थान पचास फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे। इसके अलावा अन्य प्राविधान पूर्व की भांति यथावत रहेंगे।

यह भी पढे : दु:खद खबर : दो वर्षीय अबोध बालिका को परिजनों के सामने ही खींचकर ले गया गुलदार

यह भी पढे : गोपेश्वर जिला में सील की गई दुकानों का नए सिरे से आवंटन

Next Post

ब्रेकिंग : ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। स्कूलों के लिए 1 अगस्त से ये फैसला

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी। ये हैं महत्वपूर्ण फैसले ग्राम पंचायत कौसानी, जनपद […]
IMG 20210727 WA0045

यह भी पढ़े