Header banner

राष्ट्रीय हैकथॉन (National Hackathon) में कोड क्रैक कर छात्रों ने जीता 50 हज़ार का इनाम

admin
dun 1

राष्ट्रीय हैकथॉन (National Hackathon) में कोड क्रैक कर छात्रों ने जीता 50 हज़ार का इनाम

देहरादून/मुख्यधारा

आधुनिक दौर में कोडिंग में बादशाहत हासिल करने की चाहत हर कंप्यूटर साइंस के छात्र की होती है और सपनों की इसी चाहत को पूरा करने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय लाक्षागृह हैकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता रही देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम को 50 हज़ार रुपये प्रदान किये गए।

यह भी पढें :पौड़ी गढ़वाल: भ्रष्टाचार के आरोप में कल्जीखाल ब्लॉक के बेड़गांव (Pradhan of Bedgaon) का प्रधान निलंबित, लाखों का गोलमाल का मामला

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय लाक्षागृह हैकथॉन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका उद्देश्य छात्रों को चुनौतीपूर्ण माहौल देना था, ताकि वो अपनी तकनीकी सोच को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकें और साथ ही टीम भावना के साथ समस्याओं से निपटने का समाधान ढूंढ सकें।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग की डीन डॉ. रितिका मेहरा ने कहा कि आज कोडिंग आधुनिक युग की ज़रुरत बन चुकी है, जिसके चलते कोडिंग के क्षेत्र में संभावनाओं के द्वार भी खुले हैं और साथ ही चुनौतियां भी बढ़ गयी हैं।

यह भी पढें :मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

लाक्षागृह हैकथॉन का उद्देश्य भी यही है कि छात्रों को चुनौतीपूर्ण वातावरण में टीम भावना के साथ लक्ष्य को भेदते हुए आगे बढना सिखाया जा सके।

इस दौरान देशभर से 50 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी सहित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, ट्रांस्लैम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस मेरठ, उत्तराँचल यूनिवर्सिटी आदि शामिल रहे और टीम भावना का परिचय देते हुए अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए।

फाइनल में पहुंची टीमों को निर्धारित समय के अंदर कोड क्रैक करना था, जिसमें बाज़ी मारते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीमों ने पहले तीनों स्थानों पर कब्ज़ा जमाया।

यह भी पढें : चिंता : मानदेय के लिए धक्के खाने को मजबूर संस्कृत विद्यालयों के ‘संस्कृत शिक्षक’ (Sanskrit teachers), कैसे होगा द्वितीय राजभाषा का संवर्द्ध

पहले स्थान पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की ‘द एस स्कवाड’ टीम रही, जिसे 50 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गया, जबकि दूसरे स्थान पर रही ‘एस्कवायर’ टीम को 6 हज़ार रुपये और तीसरे स्थान पर रही ‘पाइड पाईपर्स’ की टीम को 3 हज़ार रुपये प्रदान किये गए।

इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शिक्षक और छात्रों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढें : Uttarakhand: सीएम धामी ने विभागाध्यक्षों को दिए 2025 तक के विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के अहम निर्देश

Next Post

आगामी 4-5 मई को होने वाले यूथ-20 सम्मिट (Youth-20 Summit) के लिए एम्स ऋषिकेश व्यापक तैयारियों में जुटा

आगामी 4-5 मई को होने वाले यूथ-20 सम्मिट (Youth-20 Summit) के लिए AIIMS Rishikesh Comprehensive तैयारियों में जुटा ऋषिकेश/मुख्यधारा अगले माह 4 और 5 मई 2023 को आयोजित होने वाले यूथ-20 सम्मिट के लिए एम्स ऋषिकेश व्यापक तैयारियों में जुटा […]
aiims

यह भी पढ़े