देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून। दून में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने आज बड़ी कार्रवाई की है। जहां रियल एस्टेट से जुड़े एक बिल्डर की करोड़ों की संपत्ति को अटैच किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुष्पांजलि रियल एंड इंफ्राटेक लि. पर दून में फ्लैट के नाम पर ग्राहकों से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप था। बताया गया कि जुलाई 2020 में इस संबंध में राजपुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा था।
आरोप है कि फ्लैट के नाम पर ग्राहकों से करोड़ों रुपए की बुकिंग तो ली गई, किंतु उन्हें फ्लैट नहीं सौंपा गया। इस बीच कंपनी का मालिक देश छोड़कर बाहर चला गया।
ईडी (ED) के अनुसार यह करीब 31 करोड़ का मामला है, जो कंपनी डायरेक्टर ने अपनी पत्नी के नाम कर दिए। अब मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी (ED) ने इस 31 करोड़ की अचल संपत्ति को अटैच कर दिया है।
यह भी पढें: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: दो शिक्षक निलंबित, जानिए क्या था मामला