सस्पेंस : 24 घंटे बाद दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, कल केजरीवाल करेंगे एलान, आप के ये पांच चेहरे सीएम की दौड़ में हैं आगे

admin
k 1 5

सस्पेंस : 24 घंटे बाद दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, कल केजरीवाल करेंगे एलान, आप के ये पांच चेहरे सीएम की दौड़ में हैं आगे

मुख्यधारा डेस्क

24 घंटे बाद मंगलवार, 17 सितंबर साल 2024 को देश की राजधानी दिल्ली को एक नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए मुख्यमंत्री का एलान करने जा रहे हैं। दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, 10 साल बाद ये सवाल सामने आया है। वजह है अरविंद केजरीवाल का इस्तीफे का एलान। केजरीवाल ने यह फैसला बहुत ही सोच समझ कर लिया है। पूरी आम आदमी पार्टी केजरीवाल के इर्द-गिर्द घूमती रही है। ‌

अरविंद केजरीवाल राजनीति में माहिर माने जाते हैं। शराब घोटाले में पिछले दिनों वह जमानत पर बाहर आए हैं। सजा के दौरान उन्होंने 5 महीने दिल्ली की सरकार तिहाड़ जेल से ही चलाई। तमाम भाजपा नेताओं ने सीएम केजरीवाल पर इस्तीफा देने का दबाव डाला लेकिन उन्होंने गद्दी नहीं छोड़ी। अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच केजरीवाल ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। ‌

यह भी पढ़ें : टौंस वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई : पुरोला रेंज के गुंदियाट गांव बीट में कैल व चीड़ वृक्षों के अवैध कटान कर रहे तीन वन तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा, जब लोग मुझे ईमानदारी का प्रमाणपत्र देंगे। जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।’ इस बीच दिल्ली में अगला सीएम कौन होगा? इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री की रेस में पांच चेहरे शामिल हैं। ये नाम हैं आतिशी, सुनीता केजरीवाल, कैलाश गहलोत,सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय। भाजपा की तरह केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों सस्पेंस में डाल दिया है। मंलवार को ही केजरीवाल नए मुख्यमंत्री का नाम का एलान करेंगे।

यह भी पढ़ें : अनदेखी : पुलिस लाइन देहरादून के आवासीय कालोनी के पार्क मे उगी झाड़ियां दे रही डेंगू मच्छरों को न्यौता!

दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 177 दिन बाद 13 सितंबर को जमानत मिली। 15 सितंबर को केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंचे और बोले कि दो दिन बाद मैं इस्तीफा दे दूंगा। पार्टी दो-तीन दिन में नया मुख्यमंत्री चुनेगी। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव तक मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं लेंगे। इसलिए किसी को नया डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब हैं। पार्टी के अंदर ये बात होने लगी कि शराब घोटाले का धब्बा योजनाओं की घोषणा या उपलब्धियों की लिस्ट से नहीं हटेगा। ऐसे में जनता को क्या मैसेज दें कि पार्टी की ईमानदार छवि फिर चमक जाए और विपक्ष की प्लानिंग धराशायी हो जाए। मास्टर स्ट्रोक की तलाश थी। जनता के बीच अब खुलकर चर्चा होने लगी थी कि अन्ना आंदोलन से निकली पार्टी ने ईमानदार कैरेक्टर की बुनियाद खो दी है। इस्तीफा उसी ईमानदारी को प्रमाणित करने की रणनीति का हिस्सा है। दूसरी ओर विधायक रहे नितिन त्यागी को पार्टी ने निकाल दिया और मंत्री रहे राजकुमार आनंद पार्टी छोड़कर चले गए। विधायक करतार सिंह और पूर्व विधायक वीना आनंद ने भी इस्तीफा दे दिया।

आम आदमी पार्टी का दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा राजधानी की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी को भी बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा व रोजगार में ग्राफिक एरा को क्यूएस-आई गेज़ की प्लैटिनम रेटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा के वी सी देश के नंबर एक स्कॉलर

ग्राफिक एरा के वी सी देश के नंबर एक स्कॉलर देहरादून/मुख्यधारा विश्व भर के स्कॉलर्स को रैंकिंग देने वाले स्कॉलर जीपीएस ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह को फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की कैटेगरी में देश […]
g 1 12

यह भी पढ़े