Header banner

अतिथि देवो भवःकी तर्ज पर श्रद्वालुओं का होगा स्वागत: अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

admin
anita 1 4

अतिथि देवो भवःकी तर्ज पर श्रद्वालुओं का होगा स्वागत: अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

  • चारधाम यात्रा को लेकर निगम की तैयारियां पूर्ण: मेयर
  • निगम अधिकारियों की बैठक में महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अतिथि देवो भवः की परम्परा को जारी रखते हुए नगर निगम प्रशासन विश्व प्रसिद्व चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्वालुओं का स्वागत करेगा।निगम से जुड़ी हर आवश्यक सुविधा का लाभ श्रद्वालुओं को देने के लिए कटिबद्वता के साथ निगम प्रशासन ने कमर कस ली है।इस संदर्भ  में महापौर अनिता ममगाई ने निगम अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर तैयारियों को परखा , साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

anita 2 2

यह भी पढें: ब्रेकिंग: MDDA देहरादून में हुआ बड़ा फेरबदल, देखें सूची

सोमवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए महापौर ने कहा कि यात्राकाल के दौरान चारधाम सहित देश और दुनिया की निगाहें यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश में रहेगीं। निगम से संबधित सफाई व्यवस्था एवं पथ प्रकाश व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी नजर नही आने पाये इसके लिए तमाम अधिकारियों को फील्ड में उतरना होगा । वह खुद भी इसकी मानिटरिंग करेगीं।

बैठक में उन्होंने रात्रि की सफाई व्यवस्था में बेहतर सुधार  के साथ कीटनाशक दवाओं का छिडकाव तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर रोज कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत,सहायक नगर आयुक्त द्वितीय चंद्रकांत भट्ट,अधिशासी अभियंता  दिनेश प्रसाद उनियाल ,लेखाधिकारी यतिन शाह ,कर अधिकारी भारती आदि शामिल रहे।

यह भी पढें : दु:खदः पौड़ी गढ़वाल में बाघ ने ली रिटायर्ड शिक्षक की जान (Tiger killed retired teacher) डीएम ने किया ये आदेश जारी

Next Post

ब्रेकिंग: तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट के बाघ प्रभावित क्षेत्रों (Tiger Affected Areas) में DM ने शाम 7 से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश

ब्रेकिंग: तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट के बाघ प्रभावित क्षेत्रों (Tiger Affected Areas) में DM ने शाम 7 से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश ‘‘जिलाधिकारी ने किया बाघ प्रभावित क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 17 एवं 18 अप्रैल, […]
ldka

यह भी पढ़े