मुख्यधारा
सीनियर आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। गुरुवार को कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
बता दें कि गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। स्वागत दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं।
आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिए पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।
यह भी पढें: सीयूईटी यूजी (CUET-UG) परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से होगा, एनटीए ने जारी किया नोटिफिकेशन
यह भी पढें: …तो धामी सरकार ने इसलिए किया अपर सचिव रामविलास यादव (IAS ramvilas yadav) को निलंबित