देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून जिले से इस वक्त ब्रेकिंग खबर आ रही है, जहां लगातार हो रही बारिश ने बड़ा कहर(Disaster) बरपाया है। यहां मालदेवता के पास बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
इसके अलावा सॉन्ग नदी में बना पुल का बीच का हिस्सा नदी के तेज प्रवाह में बह गया है। रायपुर-थानों का संपर्क बाधित हुआ है। यह मार्ग देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी जोड़ता है।
वहीं 2 लोगों के लापता होने की सूचना भी आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में शेरकी गांव में बादल फटने(Disaster) की घटना हुई। इसके अलावा देहरादून रायपुर और थानो मार्ग पर सोंग नदी पर बना पुल टूट गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद मलबे के साथ कई वाहन भी बह गए। इसके अलावा कुछ घर मलबे में क्षतिग्रस्त होने की सूचना भी प्राप्त हो रही है।
ग्राम सरखेत से करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
बताते चलें कि क्षेत्र में गत दिवस से ही लगातार बारिश हो रही है इससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं।
वहीं घटना की सूचना पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी और बदल फटने की घटना से नदियां उफान पर हैं। कई गांवों में घरों को नुकसान पहुंचा है। आज सुबह मौके पर पहुंचकर रायपुर-थानो मार्ग के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। कई लोगों को रेस्क्यू किया गया। प्रशासन और SDRF की टीम बचाव कार्यों में जुटी हैं।
यह भी पढें : Earthquake : पिथौरागढ़ जनपद में भूकंप के झटकों से डोली धरती