एनएचएम (NHM) के तहत आयोजित किया गया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह - Mukhyadhara

एनएचएम (NHM) के तहत आयोजित किया गया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह

admin
c 1 23

एनएचएम (NHM) के तहत आयोजित किया गया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह

लक्ष्मी, यशोदा, व राजेश्वरी सर्वश्रेष्ठ आशा सम्मान से हुई सम्मानित

चमोली / मुख्यधारा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जिले में बेहतर कार्य करने वाली आशा, आशा फैसिलिटेटर व ब्लॉक  समन्वयक को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

c 1 24

गोपेश्वर में आयोजित आशा सम्मेलन व सम्मान समारोह का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने कहा कि आशा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के रीढ़ के रूप में कार्य कर रही हैं। आशाओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं का भी जमीनी स्तर पर बेहतर संचालन किया जा रहा है। कहा कि आशा सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण जैसे आवश्यक कार्यों को कर समाज हित में कार्य कर रही हैं। सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने स्वास्थ्य को लेकर आशा कार्यकत्रियों की भूमिका की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आशाओं के कार्य कौशल के चलते चमोली मातृ व शिशु मृत्यु दर सूचकांक में देश में सबसे अच्छे सूचकांक वाले जिलों में शामिल है। इस अवसर पर आशा कार्यकत्रियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने वर्ष 2023-24 के लिये लक्ष्मी देवी (देवाल), यशोदा देवी (दशोली) व  राजेश्वरी देवी (कर्णप्रयाग) को सर्वश्रेष्ठ आशा कार्यकत्री के सम्मान से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार थराली ब्लाक के नाम रहा। मिल्ली नेगी, अंजू असवाल, व गीता गौड़ को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर के सम्मान से सम्मानित किया गाया।
इस मौके अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. उमा रावत,  डॉ. एमएस खाती, डॉ. बीपी सिंह, डीपीएम नरेंद्र सिंह रावत, डीसी आईईसी उदय सिंह रावत, डीसीएम आशा कार्यक्रम अजय सिंह पुंडीर, डीईओ आशा कार्यक्रम अजय सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।
Next Post

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने टनकपुर में 2217 करोड़ की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) का किया शिलान्यास

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने टनकपुर में 2217 करोड़ की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) का किया शिलान्यास कुमाऊं क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री का किया आभार […]
n 1 2

यह भी पढ़े