जनपद पिथौरागढ़ का 63rd Foundation Day धूमधाम से मनाया - Mukhyadhara

जनपद पिथौरागढ़ का 63rd Foundation Day धूमधाम से मनाया

admin
pithora 1

जनपद पिथौरागढ़ का 63वां स्थापना दिवस (63rd Foundation Day) धूमधाम से मनाया

पिथौरागढ़/मुख्यधारा

जनपद पिथौरागढ़ का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी एवं जनसरोकर संघर्ष मंच पिथौरागढ़ के सदस्यों द्वारा केक काटकर जनपद की खुशहाली एवं विकास की कामना की गयी।

pithora 2

इस अवसर पर जनसरोकर संघर्ष मंच पिथौरागढ़ के संरक्षक डाॅ0 अशोेक पंत एवं राम सिंह बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी को शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डाॅ अशोक पंत ने जनपद पिथौरागढ़ के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए इन 63 वर्षो  में जनपद पिथौरागढ़ में आये विभिन्न बदलावों, गतिविधियों आदि पर अपने विचार रखें।

pithora 3

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता जनपद को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत्या रोक लगाने के साथ ही कूड़े के निस्तारण हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। इस हेतु उन्होंने उपस्थित समस्त सदस्यों से अपील की कि वे भी जनपद को कूड़ा मुक्त एवं स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दे जिससे कि शहर आने वाले वर्षों में स्वच्छ एवं सुन्दर हो।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद को बेस चिकित्सालय का लाभ मिलेगा इस हेतु चिकित्सा उपकरण, चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु व्यवस्था की जा रही है व फरवरी अंत तक बेस चिकित्सालय का संचालन भी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के संचारविहिन इलाकों को कनैक्टिविटी से जोड़ा जायेगा।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: PCS Main Exam के अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा    

इस हेतु बीएसएनएल द्वारा 63 टावर लगाये जायेंगे व प्रत्येक ग्राम को पयेजल उपलब्ध कराना भी जल जीवन मिशन के तहत सुनिश्चित किया जायेगा इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जनपद के विकास हेतु अन्य जो भी विकासपरक योजनाएॅ संचालित है उनमें त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें मूर्त रूप देकर धरातल पर उतारा जायेगा।

इस अवसर पर जनसरोकर संघर्ष मंच पिथौरागढ़ के सदस्य, सीनियर सिटीजन सोसाइटी के सदस्य, भूतपर्व सैनिक संगठनों के सदस्य, शमशेर महर समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विपल्व भट्ट द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड में एस्ट्रो-टूरिज्म की राह को पूर्ण करेगा हल्द्वानी का Astro Park

Next Post

Dwarikhal : माई चौक जमेली में प्रमुख महेंद्र राणा ने किया टिन सेड निर्माण के लिए भूमि पूजन

द्वारीखाल (Dwarikhal) : माई चौक जमेली में प्रमुख महेंद्र राणा ने किया टिन सेड निर्माण के लिए भूमि पूजन द्वारीखाल/मुख्यधारा माई चौक जमेली में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने टिन सेड का निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। विकासखण्ड […]
d 1 2

यह भी पढ़े