Header banner

ब्रेकिंग द्वारीखाल : कांडी में गुलदार के हमले में युवक घायल। पांच दिन पूर्व बागी गांव के युवक को बनाया था निवाला

admin
PicsArt 07 06 10.33.55

द्वारीखाल/मुख्यधारा

द्वारीखाल के विचला ढांगू क्षेत्र में इन दिनों आदमखोर गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। पांच दिनों के भीतर क्षेत्र में हुई दो घटनाओं से ग्रामीण सहमे हुए हैं और अकेले में जाने भारी खौफ पैदा हो गया। आज तड़के करीब चार बजे कांडी ग्रामसभा के कांडी में नेपाली युवकों पर गुलदार ने हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। किसी तरह अन्य साथियों ने उसे गुलदार के जबड़े से खींच लिया। इससे पूर्व एक जुलाई को ग्रामसभा किनसुर के बागी गांव के एक 28 साल के युवक को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्रवासियों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर इसे मारने की मांग की है।

ग्रामीण मनोज नेगी ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे कांडी गांव के काटल तोक में कुछ नेपाली अपने डेरे में सो रहे थे। इसी दौरान गुलदार उनके यहां घुस गया और एक युवक पर हमला कर दिया। चीफ-पुकार सुनकर अन्य सो रहे युवकों ने शोर मचाकर उसे छुड़ा लिया। ऐसे में गुलदार ने एक बार फिर पीछे से हमला कर उस युवक को खींचने लगा, किंतु चार-चार अन्य लोगों ने उसे गुलदार के जबड़े से बचा लिया।

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोगों के लिए भारी संकट खड़ा हो गया है।

इससे पूर्व एक जुलाई को ग्राम बागी के युवक पृथ्वी चंद को गुलदार ने निवाला बनाया था। जिसके बाद किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह ने वन विभाग लैंसडौन से इस तरह की आशंका के चलते पिंजरा लगाने की मांग की थी, किंतु आज पांच दिन बीत जाने के बावजूद वन विभाग ग्रामीणों को लेकर गंभीर नहीं दिखा और अब तक पिंजरा नहीं लगाया जा सका।

IMG 20210706 WA0019

कांडी ग्रामवासियों ने डीएम पौड़ी एवं वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए इसे शीघ्र मारने के आदेश जारी करने की मांग की है।

कुल मिलाकर यदि वन विभाग इस पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है तो क्षेत्र में इस तरह की घटना फिर दोहराई जा सकती है।

यह भी पढें : दु:खद खबर द्वारीखाल : किनसुर ग्रामसभा में उपप्रधान यशवंत सिंह के पुत्र को गुलदार ने बनाया निवाला। ग्रामीणों में खौफ

Next Post

आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने CM धामी को लिखा पत्र

द्वारीखाल/मुख्यधारा द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा कांडी व किनसुर में छह दिनों के भीतर दो लोगों पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में खौफ के साये में जी रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने […]
PicsArt 07 06 10.33.55

यह भी पढ़े