Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.6 आंकी गई, यूपी-उत्तराखंड में भी हिली धरती
मुख्यधारा डेस्क
एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में आज शाम 4:16 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई। झटके दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए।
दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। झटकों के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खाली मैदान में पहुंच गए। तीन दिनों में दूसरी बार है जब भूकंप के झटके लगे हैं।
यह भी पढें : घराट (पनचक्की) कभी जिसके इर्द गिर्द ही घूमती थी पहाड़ की जिंदगी
शुक्रवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र नेपाल था और इसके झटके दिल्ली तक महसूस हुए थे। नेपाल में भूकंप से 157 लोगों की मौत हो गई थी।
भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था। जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिले में भूकंप का असर सबसे ज्यादा देखा गया।
यह भी पढें : शहरीकरण में गुम हुई बासमती (Basmati) की महक
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए थे।